Latest News अन्तर्राष्ट्रीय

दक्षिण कोरिया के नए राष्‍ट्रपति यून ने पद संभालते ही कहा कुछ ऐसा जिससे प्रायद्वीप में बढ़ सकता है तनाव


सिओल । दक्षिण कोरिया के नए राष्‍ट्रपति यून सुक य‍िओल ने शपथ लेने के कुछ देर बाद ही उत्‍तर कोरिया को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्‍होंने उत्‍तर कोरिया को पूरी तरह से गैर परमाणु मुक्‍त राष्‍ट्र बनाने का आह्वान किया है। दक्षिण कोरिया के पूर्व राष्‍ट्रपति मून जे से इतर उनका ये बयान कोरिया प्रायद्वीप के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकता है। इसकी एक बड़ी वजह ये है कि उनके बयान से उनकी भविष्‍य की जिस नीति का पता चल रहा है वो उत्‍तर कोरिया को भड़काने और दोनों देशों के हालात खराब करने का काम कर सकती है। 

 

आपको बता दें कि मून जे ने अपने कार्यकाल में उत्‍तर कोरिया के खिलाफ कभी कोई ऐसा बयान नहीं दिया जिससे तनाव में इजाफा हो। वहीं दूसरी तरफ मून ने अपने कार्यकाल में दोनों देशों के रिश्‍तों को सुधारने के लिए भी निरंतर प्रयास किया। इसके इतर नए राष्‍ट्रपति यून ने जो बयान दिया है उससे माहौल में अशांति पैदा हो सकती है। यून ने ऐसे समय में देश के राष्‍ट्रपति का पदभार संभाला है जब उत्‍तर कोरिया दोबारा अपने पुराने रवैये पर आ चुका है। इसी वर्ष में उत्‍तर कोरिया ने एक दर्जन से अधिक मिसाइल टेस्‍ट किए हैं। इनमें बैलेस्टिक मिसाइल समेत अपनी सबसे अधिक शक्तिशाली मिसाइल का परीक्षण भी शामिल है।