(आज शिक्षा प्रतिनिधि)
पटना। विश्वविद्यालयों में पीएचडी के लिए शोधार्थियों के चयन की प्रक्रिया बदलेगी। इसके तहत पूर्व पीएचडी परीक्षा के प्राप्तांक एवं इंटरव्यु में प्राप्त अंक के आधार पर मेधा सूची बनेगी। पीएचडी के लिए शोधार्थियों के चयन हेतु वर्तमान में विश्वविद्यालयों द्वारा पूर्व पीएचडी परीक्षा ली जाती है। पूर्व पीएचडी परीक्षा में सफल छात्र-छात्राओं का चयन इंटरव्यु के आधार पर होता है।
इस प्रक्रिया पर शुरू से ही शोधार्थियों की उंगली उठती रही है और विश्वविद्यालय आरोप से घिरते रहे हैं। पूर्व पीएचडी परीक्षा में सफल छात्र-छात्राओं की शिकायत होती है कि इंटरव्यु में पैरवीपुत्रों को तरजीह मिलती है, जिससे मेधावी छात्र-छात्रा छंट जाते हैं।
इसके मद्देनजर इस प्रस्ताव पर काम चल रहा है कि पूर्व पीएचडी परीक्षा के 70 अंक एवं इंटरव्यु के 30 अंक के आधार पर मेधा सूची बने। और, उसी के आधार पीएचडी के लिए शोधार्थियों का चयन हो।