Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

पुडुचेरी से भी बीजेपी ने रचा इतिहास! पहली बार मिली राज्यसभा सीट,


  • पुडुचेरी से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को राज्यसभा का पहला सदस्य मिलने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को कहा कि यह पार्टी के प्रत्येक सदस्य के लिए अत्यंत गर्व की बात है. उन्होंने केंद्रीय मंत्रियों- सर्वानंद सोनोवाल और एल मुरुगन को असम और मध्य प्रदेश से राज्यसभा के लिए निर्वाचित होने पर बधाई भी दी.

पीएम मोदी ने एक ट्वीट में कहा, ‘यह प्रत्येक भाजपा कार्यकर्ता के लिए बहुत गर्व की बात है कि हमारी पार्टी को श्री एस सेल्वागणपति जी के रूप में पुडुचेरी से पहला राज्यसभा सांसद मिला है. पुडुचेरी के लोगों ने हम पर जो भरोसा जताया है, उसके आगे हम नतमस्तक हैं. हम पुडुचेरी की प्रगति के लिए काम करते रहेंगे.’ उन्होंने आगे कहा, ‘मेरे मंत्रिमंडलीय सहयोगी श्री सर्वानंद सोनोवाल जी और राज्य मंत्री श्री मुरुगन जी को क्रमशः असम और मध्य प्रदेश से राज्यसभा के लिए चुने जाने पर बधाई. मुझे विश्वास है कि वे संसदीय कार्यवाहियों को समृद्ध करेंगे और जनता की भलाई के हमारे एजेंडे को आगे बढ़ाएंगे.’ केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी में एआईएनआरसी-बीजेपी गठबंधन सत्ता में है.

निर्विरोध चुने गए थे सेल्वागणपति

सेल्वागणपति सोमवार को पुडुचेरी से एकमात्र राज्यसभा सीट के लिए निर्विरोध चुने गए थे. यहां से मौजूदा राज्यसभा सदस्य एन गोकुलकृष्णन का कार्यकाल 6 अक्टूबर को खत्म हो रहा था और चार अक्टूबर को यहां चुनाव होने थे. मगर सेल्वागणपति को पहले ही विजेता घोषित कर दिया गया क्योंकि सिर्फ उनका नामांकन ही सही पाया गया जबकि पांच अन्य उम्मीदवारों के नामांकन खारिज कर दिए गए थे. यह पहला मौका है जब पुडुचेरी से भाजपा का कोई सदस्य राज्यसभा पहुंचा है.