पटना

बिहारशरीफ: स्मार्ट सिटी में स्मार्ट तरीके से होगा ट्रैफिक कंट्रोल


      • शहर के प्रमुख चौराहों पर लगना शुरू हो गया है सिग्नल कंट्रोल ट्रैफिक लाइट
      • कई चौराहों पर डिजिटल तापमान बोर्ड, पब्लिक अनाउंसमेंट बोर्ड तथा डिजिटल प्रचार बोर्ड भी लगेगा

बिहारशरीफ (आससे)। स्मार्ट सिटी का ट्रैफिक व्यवस्था भी स्मार्ट होगा। इसके लिए शहर के प्रमुख चौक-चौराहों पर ट्रैफिक सिग्नल लगाने का काम शुरू कर दिया गया है। शहर के 8 चौराहों पर ट्रैफिक सिग्नल लगाया जाना है, जबकि सात स्थानों पर डिजिटल टेंपरेचर बोर्ड लगेगा। वहां मौसम की अन्य जानकारियां भी डिस्पले होगी। शहर को हाईटेक बनाने की पहल तो कब से शुरू हो गयी थी। इन सिस्टमों को विकसित करने के लिए वायरिंग का काम पहले हो चुका था, लेकिन अब अस्पताल चौराहे पर ट्रैफिक सिग्नल भी लगना शुरू हो गया है।

बिहारशरीफ में भी चौक-चौराहा पार करने के लिए लोगों को ट्रैफिक पुलिस के हाथ के सिग्नल के बजाय रेड, येलो और ग्रीन लाइट पर नजर रखनी होगी। लोगों को इस स्मार्ट व्यवस्था के लिए स्मार्ट बनना होगा। पब्लिक एनाउंसमेंट बोर्ड के जरिये शहर के लोगों के मौसम का ऑटो एनाउंसमेंट देखने को मिल सकेगा।

अस्पताल चौराहे पर सिग्नल लगाने का काम शुरू हो चुका है। जबकि अन्य चौक-चौराहों पर इसे जल्द लगाया जायेगा। इसके लिए वायरिंग हो चुकी है। जल्द हीं शहर का देवीसराय चौक, भराव पर चौक, कारगिल चौक, 17 नंबर चौक, अंबेर चौक, खंदक मोड़, सोहसराय मोड़ पर सिग्नल लाइट लगेगा। जबकि शहर के अस्पताल चौराहा, रामचंद्रपुर बस स्टैंड, खंदक मोड़, सोहसराय मोड़, पचासा मोड, कारगिल चौक, देवीसराय चौक पर डिजिटल तापमान बोर्ड लगेगा। इसके साथ ही अस्पताल चौराहा, कारगिल चौराहा, पचासा एनएच बाइपास, खंदकपर तथा रामचंद्रपुर बस पड़ाव में पब्लिक एनाउंसमेंट बोर्ड लगाया जा रहा है। इसके साथ ही अस्पताल चौराहा, अंबेदकर चौक, कारगिल चौक, पचासा मोड, सोहसराय मोड़, रामचंद्रपुर बस पड़ाव तथा खंदक मोड़ पर डिजिटल प्रचार बोर्ड लगाया जा रहा है।

स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत यह काम शुरू हो रहा है। कमांड एंड कंट्रोल सिस्टम के डाटा सेंटर से यह संचालित होगा। सेंसर आधारित ट्रैफिक सिस्टम को लागू किया जायेगा। देश के बड़े-बड़े शहरों में यह व्यवस्था लागू है। इस व्यवस्था के लागू हो जाने से शहर में यातायात कंट्रोल करने में सहुलियत होगी। इसके साथ ही सड़क दुर्घटनाओं में भी कमी आयेगी।