News TOP STORIES उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय लखनऊ

सीएम योगी बोले, सपा को बुलडोजर से है परेशानी,


अलीगढ़, UP VIdhan Sabha Chunav पिछले विधानसभा की सभी सीट जीत चुकी भाजपा के लिए इस बार का चुनाव प्रतिष्‍ठा का सवाल बना हुआ है। मतदाताओं को लुभाने के लिए गृहमंत्री अमित शाह, सीएम योगी आदित्‍यनाथ, डिप्‍टी सीएम दिनेश शर्मा समेत अलीगढ़ आ चुके हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्‍वयं वर्चुअल रैली संबोधित कर चुके हैं। कई बार अलीगढ़ आ चुके सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने रविवार को अकराबाद के नानऊ पैंठ मैदान में जनसभा को संबोधित किया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सपा को बुलडोजर से ज्यादा परेशानी हो गई है। समाजवादी नेता बताएं कि हमारे काम दिखाई दे रहे हैं। लेकिन आपने कोई विकास कराया, बोले, हमने कब्रिस्तान की बाउंड्रीबाल बनाई है। भाजपा की सरकार में सात सौ धाम, मंदिरों पर काम हुए हैं। अयोध्या विकसित हो रही है। काशी को अत्याधुनिक बनाया जा रहा है। मथुरा कैसे बच जाएगा। येे काम होने चाहिए न? बुलडोजर चलना चाहिए न ?

राजा महेंद्र प्रताप सिंह के नाम पर हमारी सरकार ने विश्वविद्यालय का निर्माण शुरू कराया। अलीगढ़ व उसके आसपास से आने वाले छात्रों को जब डिग्री मिलेगी तो उस डिग्री पर नाम होगा राजा महेंद्र प्रताप सिंह। तब उनके नाम के बारे में जानने को इच्छुक होंगे तब पता लगेगा कि महेंद्र प्रताप ने 1915 में भारत की अंतरिम सरकार का गठन अफगानिस्तान में रहकर कर दिया था। क्या राजा महेंद्र प्रताप के नाम पर विवि की स्थापना पहले क्यों नहीं हो पाई। जिस अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के लिए उन्होंने अपनी भूमि दान दी थी, उस यूनिवर्सिटी के अंदर राजा महेंद्र प्रताप के नाम से कोई शिलापट क्यों नहीं लग पाया था। कारण साफ है, देश के महापुरुषों के प्रति सम्मान का भाव नहीं था। कभी राजा महेंद्र प्रताप सिंह भुला तो कभी लोह पुरुष सरदार बल्लभवाई पटेल को भुला दिए जाते हैं।