मऊ

डीजी सुव्रत त्रिपाठी की बिटिया राजनीति की दरिया में उतरने को तैयार,मचायी सनसनी


  • मऊ।वाराणसी के एसएसपी और इलाहाबाद के आईजी रहे अब सेवा निवृत्त पुलिस महानिदेशक नागरिक सुरक्षा सुव्रत त्रिपाठी की लाडली बिटिया ऋचा अनिषेध ने राजनीति की दरिया में कूदने का मूड बना लिया है। मिशन शक्ति जागरूकता अभियान में आज मुहम्मदाबाद गोहना गयी ऋचा की राजनीति में उतरने की इच्छा तब उफान पर आ गयी जब डीआईजी सुबाषचंद्र दुबे ने पुलिस परिवार की इस बिटिया को एक जमाना बाद भी पहचान लिया और एसपी सुशील घुले से भी अपनी यादों को साझा किया,जब वे एएसपी थे।सोनीधापा बालिका इंटर कालेज मऊ में पोस्ट ऋचा आजकल जनपद मऊ में चर्चा का केंद्र बन गयी हैं।हिन्दी मीडियम स्कूलों को अपने सांस्कृतिक कार्यक्रमों से टक्कर देकर शिक्षा के क्षेत्र में एक नया आयाम स्थापित करने की कोशिशों में जुटी ऋचा ने “आज” को फोन कर अब राजनीति में उतरने के अपने फैसले की जानकारी दी।अंग्रेजी में फटाफट बात करने वाली ऋचा ने अपना व्यक्तिगत मोबाइल नम्बर भी सार्वजनिक करते हुए कहा कि जो भी राजनीतिक दल उनकी मेधा का इस्तेमाल करना चाहते हैं,वे उनसे चौबीस घंटे में कभी भी सम्पर्क कर सकते हैं।अब उन्हें सीधे लालबत्ती दिखाई दे रही है।अपना मोबाइल नम्बर 7985011432 देते हुए ऋचा ने बताया कि उनके नाना भी डीआईजी थे।एक बातचीत में ऋचा ने कहा कि अधिकांशतः महत्वपूर्ण राजनीतिक फैसले देर रात में ही लिये जाते हैं।इसलिए उनका भी देर रात लिया गया यह फैसला भारतीय राजनीति में “मील का पत्थर” साबित होगा।