पटना

औरंगाबाद: अब सडक़ पर कार पार्क करना पड़ेगा महंगा


औरंगाबाद (आससे)। औरंगाबाद शहर में सडक़ पर कार पार्क करना महंगा पड़ेगा। आज जिला प्रशासन ने समाहरणालय एवं कचहरी मोड़ पर खड़ी दो वाहनों के चक्कों में ताला जड़ दिया है। हलांकि उसके आगे पीछे दर्जन भर से अधिक गाडिय़ा खड़ी थी पर लगता है कार लॉक की उपलब्धता नहीं होने के कारण एक सूमो एवं एक स्विफ्ट के चक्कों में लाक लगायी गयी।

पूछे जाने पर औरंगाबाद के एसडीपीओ अनूप कुमार ने बताया कि लोग शहर में सडक़ों पर मनमानें ढंग से गाडिय़ों की पार्किंग करते है। जिससे आवागमन बाधित होता है। आमलोगों को परेशानी होती है। उनसे जुर्माना वसूल कर छोड़ा जायेगा। एसडीपीओ श्री कुमार ने कहा लोग सडक़ों पर गाड़ी खड़ी करने की आदत छोड़े वरना इस परेशानी का सामना करने के साथ जुर्माना भी भरना पड़ेगा।

वास्तव में औरंगाबाद समाहरणालय से लेकर नगर थाना परिसर तक तथा रमेश चौक से रमाबांध बस पड़ाव पर सडक़ों पर मनमाने ढंग से किये जा रहे पार्किंग से आम राहगिरों को काफी परेशानी होती है। कभी-कभी तो यह बड़ी दुर्घटनाओं का कारण भी बन जाता है।