पटना

कोविड के रिकवरी केस बढ़ना जिले के लिए सुखद- नालंदा में 1229 तथा जिले के बाहर 334 सहित कुल 1563 जनवरी में पाये गये थे कोविड संक्रमित


      • रविवार की मध्य रात्रि तक 822 लोग हो चुके रिकवर और अब एक्टिव संक्रमित केसों की संख्या बची 620
      • रविवार को हुई 5674 सैंपल की जांच जिसमें 58 लोग पाये गये पॉजीटिव, अब तक सात लोग हुए है अस्पताल में भर्ती

बिहारशरीफ। जिले में कोविड से ग्रसित रोगियों के रिकवरी रेट में वृद्धि हुई है जो एक शुभ संकेत है। कोविड केस के रोज नये मामले आ रहे है लेकिन पूर्व से कोविड संक्रमित लोगों के ठीक होने का सिलसिला भी तेज हो चला है। रविवार के मध्य रात्रि तक जिले में 58 लोग कोविड संक्रमित पाये गये, जबकि नालंदा के 11 लोग नालंदा से बाहर पॉजीटिव पाये गये है। इस प्रकार संक्रमितों की संख्या 69 पायी गयी है। जिले में अब तक कुल 1563 लोग पॉजीटिव मिले है, जिनमें नालंदा में पाये गये संक्रमितों की संख्या 1229 है, जबकि 334 लोग वैसे है जो जिले के रहने वाले है लेकिन उनका कोविड टेस्ट अन्यत्र हुआ है।

अच्छी खबर यह है कि जिले में कोविड संक्रमितों का रिकवरी रेट बढ़ा है। 822 लोग अब तक कोविड का जंग जीत चुके है। रविवार की मध्य रात्रि तक जिले में कुल 5674 लोगों का कोविड टेस्ट हुआ था, जिसमें 58 संक्रमित मिले थे। अब तक सात लोगों को जिले में हॉस्पीटलाइज किया गया है बाकी लोग घरों में होम आइसोलेट है। 384 लोगों को मेडिकल किट भी दिया गया है।  जिले में पाये गये संक्रमितों के अनुसार सोमवार को जिले में एक्टिव केसों की संख्या 620 रह गयी है।