बलिया

खतरा बिंदु छूनेको गंगा बेताब


रामगढ़ (बलिया)। गंगा में लगातार बढ़ाव होने से तटवर्ती लोगों में दहशत व्याप्त है। सोमवार को केंद्रीय जल आयोग गायघाट केंद्र पर शाम 4 बजे गंगा का जलस्तर 55, 920 मीटर दर्ज किया गया और गंगा 8 सेमी प्रति घण्टा की रफ्तार से बढ़ाव पर रही। जिससे रामगढ़ में बने स्परों के अगल बगल कटान होने लगा है। गंगा के बढ़ाव को देखते हुए बाढ़ विभाग द्वारा गंगा पार से नाव से बालू भरी बोरियों को रामगढ़ में बने स्पर 27,200 किमी के पूरब व पश्चिम साइड एप्रन डालने के लिए खोदे गए गड्ढ़े की अरारों को बालू भरी बोरियों से किनारे किनारे भरकर रोकने का प्रयास किया जा रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि लगभग 34 करोड़ खर्च करने के बावजूद रामगढ़ में कटान का स्थायी समाधान नहीं हो सका और गंगा में बढ़ाव शुरु होते ही कटान शुरू हो गया है। वही गंगा पार लगभग 6 माह से गंगा की धारा को मोड़ने के लिए करोड़ो रुपए का सरकार का ड्रीम प्रोजेक्ट ड्रेजिंग का कार्य भी 2 अगस्त तक पूर्ण रूप से पूरा नही हो सका है। जिससे क्षेत्रीय लोगों में कटान की चिंता सताने लगी है।