मनोरंजन

गणतंत्र दिवसपर कलाकारोंने अपने जोश और देशभक्ति की भावनाको व्यक्त किया


एण्डटीवी के कलाकारों ‘भाबी जी घर पर हैं’ के विभूति (आसिफ शेख) और अनीता (नेहा पेंडसे), ‘हप्पू की उलटन-पलटन’ के हप्पू (योगेश त्रिपाठी) और राजेश (कामना पाठक), ‘गुडिय़ा हमारी सभी पे भारी’ के गुडिय़ा (सारिका बहरोलिया) और पप्पू (मनमोहन तिवारी) और ‘संतोषी मां सुनाए व्रत कथाएं’ के संतोषी मां (ग्रेसी सिंह) और स्वाति(तन्वी डोगरा) ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर अपने जोश और अपने अंदर की देशभक्ति की भावना को व्यक्त किया। नेहा पेंडसे उर्फ अनिता भाबी ने कहा, श्भारत अपनी विविधता और अपने सांस्कृतिक परम्परा में समृद्ध एकता के लिए जाना जाता है। और यह सब गणतंत्र दिवस की परेड में बहुत ही खूबसूरती के साथ देखने को मिलता है।योगेश त्रिपाठी उर्फ दरोगा हप्पू सिंह ने कहा, श्मुझे याद है मेरे स्कूल और कॉलेज के दिनों में, गणतंत्र दिवस एक ऐसा दिन होता था जहां हम झंडा फैलाने के समारोह में भाग लेते थे और उसके बाद हम एक स्काउट परेड करते थे और सांस्कृतिक प्रोग्राम में हिस्सा लेते थे। ग्रेसी सिंह उर्फ संतोषी मां ने कहा, श्गणतंत्र दिवस एक ऐसा दिन है जब हर भारतीय का दिल देशभक्ति में डूब जाता है और अपनी मातृभूमि के लिए उनका अटूट प्यार देखने को मिलता है। सारिका बहरोलिया उर्फ गुडिय़ा ने कहा, श्गणतंत्र दिवस का जो सबसे यादगार हिस्सा है वो है कि अपने पूरे परिवार के साथ बैठकर टेलीविजन पर परेड देखना। आसिफ शेख उर्फ विभूति नारायण मिश्रा ने कहा, श्हर साल गणतंत्र दिवस की परेड देखना एक परम्परा है। 26 जनवरी को हर साल, हर भारतीय का दिल देशभक्ति, गौरव और प्रेम से भर जाता है।

ये भव्य परेड बहुत ही खूबसूरती के साथ हमारी समृद्ध विभिन्न सांस्कृतिक और हमारे देश के सैनिकों की क्षमताओं को दर्शाती है। मनमोहन तिवारी ने कहा, श्यह गणतंत्र दिवस हम सभी को एकता में रखकर एक साथ प्रगति करने की अनुमति देता है। कामना पाठक उर्फ राजेश सिंह ने कहा, श्बीता हुआ साल सभी के लिए बहुत अनोखा रहा है, जिसका सामना सभी ने एक साथ मिलकर किया है, और हम सभी फिर से अपनी आम जिंदगी में लौटने की कोशिश कर रहे हैं, मैं उम्मीद करती हूं ऐसा जल्द ही होगा। तन्वी डोगरा उर्फ स्वाति ने कहा, श्गणतंत्र दिवस हर भारतीय के लिए महत्वपूर्ण दिन है। क्योंकि इस दिन ही, भारतीय गणतंत्र और इसका संविधान लागू हुआ था। भारतीय तिरंगा पहले लाहौर में फैलाया गया था, और भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने देश को स्वतंत्र घोषित किया गया था।