पटना

जहानाबाद: कोरोना संक्रमण के दूसरे फ़ेज के आहट से अलर्ट मोड में आये डीएम


सड़को पर उतर खुद की माक्स और वाहन की चेकिंग

जहानाबाद। देश मे कोरोना के दूसरे फ़ेज के संक्रमण की आहट से बिहार का जहानाबाद प्रशासन अलर्ट मोड में है। डीएम नवीन कुमार सड़क पर उतर कर खुद मास्क चेकिंग करने लगे। डीएम ने शहर के भीड़ भाड़ वाले फि़दा हुसैन मोड़ के समीप स्वयं सड़क पर उतरकर वाहनों की चेकिंग करने लगे। डीएम ने बिना हेलमेट व बिना मास्क पहने कई वाहनों चालको को पकड़ा। पकड़े गए वाहन चालकों से जुर्माना लगाया गया।

वही इस दौरान स्कूली बस समेत दो बसों को सीज भी किया गया है। स्कूली बस पर सवार वाहन चालक समेत सभी स्कूल के बच्चे बिना मास्क थे। डीएम के इस कार्रवाई से वाहन चालकों में हड़कंप मच गया। इस बावत डीएम ने बताया कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी के मद्देनजर आज बिना मास्क व बिना हेलमेट पहने वाहन चालकों पर जुर्माना लगाया गया है।

साथ ही स्कूल बस पर बिना मास्क के स्कूली बच्चे नजर आए। जिन्हें भी सीज कर स्कूल संचालक को भी नोटिस करने की बात कही। यहां बताते चलें कि जहानाबाद डीएम नवीन कुमार पहले भी खलिहान में उतर कर किसानी करते और बच्चों को पढ़ाते नजर आए थे।