Latest News करियर नयी दिल्ली राष्ट्रीय

त्रिपुरा बोर्ड दसवीं, बारहवीं के नतीजे घोषित, tripuraresults.nic.in पर करें चेक


नई दिल्ली, । TBSE Tripura 10th, 12th Result 2022: त्रिपुरा बोर्ड से 10वीं, 12वीं परिणाम का इंतजार कर रहे स्टूडेंट्स के लिए आज का दिन अहम है। त्रिपुरा बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (Tripura Board of Secondary Education, TBSE) आज यानी कि 06 जुलाई को टीबीएसई कक्षा 10वीं और 12वीं के परिणाम टर्म 2 के परिणामों की घोषणा कर दी है। आधिकारिक अधिसूचना में कहा गया है कि त्रिपुरा बोर्ड के कक्षा 10 और कक्षा 12 के लिए फाइनल परिणाम 6 जुलाई को  घोषित किए गए हैं। टीबीएसई कक्षा 10, 12 के नतीजे एक बार घोषित होने के बाद, छात्र- छात्राएं आधिकारिक वेबसाइट tbse.tripura.gov.in या tripuraresults.nic.in पर जाकर त्रिपुरा बोर्ड 10, 12 परिणाम 2022 की जांच कर सकते हैं।

इन वेबसाइट्स पर देख सकेंगे रिजल्ट 

tbse.tripura.gov.in

tripuraresults.nic.in

tbresults.tripura.gov.in

TBSE Tripura 10th, 12th Result 2022: त्रिपुरा बोर्ड रिजल्ट SMS से करें चेक 

सबसे पहले फोन पर एसएमएस एप्लिकेशन खोलें। इसके बाद, टीबीएसई कक्षा <स्पेस>रोल नंबर टाइप करें।

अब, इस मैसेज को 7738299899 पर भेज दें। अब रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर खुलकर आ जाएगा।

Tripura Board 10th, 12th Result 2022: टीबीएसई 10वीं, 12वीं के परिणाम चेक करने के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स

टीबीएसई 10वीं, 12वीं के परिणाम चेक करने के लिए सबसे पहले टीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट tripuraresults.nic.in या tbsetripura.gov.in पर जाएं। इसके बाद, उस लिंक पर क्लिक करें जो कहता है, ‘टीबीएसई 10वीं, 12वीं परिणाम 2022’। अब आवश्यक क्रेडेंशियल्स में फीड करें और व्यू रिजल्ट टैब पर क्लिक करें। इसके बाद, टीबीएसई 10वीं, 12वीं के परिणाम 2022 स्क्रीन पर प्रदर्शित होंगे।