Latest News नयी दिल्ली बिजनेस राष्ट्रीय

दो दिन की तेजी के बाद शुरुआती कारोबार में बिकवाली, कमजोर स्तर पर सभी इंडेक्स


मुंबई,। वैश्विक बाजारों में मिले-जुले रुख और विदेशी फंड की निकासी के बीच पिछले दो दिनों में तेजी के बाद बुधवार को शुरुआती कारोबार में इक्विटी बेंचमार्क में गिरावट आई। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 213.66 अंकों की गिरावट के साथ 60,713.77 पर बंद हुआ। व्यापक एनएसई निफ्टी 63.95 अंक गिरकर 18,068.35 पर बंद हुआ।

टॉप गेनर्स और लूजर्स

सेंसेक्स पैक से इंफोसिस, बजाज फिनसर्व, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, भारती एयरटेल, रिलायंस इंडस्ट्रीज, भारतीय स्टेट बैंक, विप्रो, आईटीसी और इंडसइंड बैंक प्रमुख पिछड़े थे। टाइटन, पावर ग्रिड, एशियन पेंट्स, एनटीपीसी, कोटक महिंद्रा बैंक और महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयरों में तेजी रही।

 

दुनिया के बाजारों का हाल

एशिया में कहीं और, सियोल, टोक्यो में इक्विटी बाजार कम कारोबार कर रहे थे, जबकि शंघाई और हांगकांग हरे रंग में थे। अमेरिका में बाजार मंगलवार को ज्यादातर गिरावट के साथ बंद हुए। मंगलवार को बीएसई बेंचमार्क 361.01 अंक या 0.60 प्रतिशत उछलकर 60,927.43 पर बंद हुआ था। निफ्टी 117.70 अंक या 0.65 प्रतिशत चढ़कर 18,132.30 पर बंद हुआ। अंतरराष्ट्रीय तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.13 प्रतिशत चढ़कर 84.44 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। एक्सचेंज के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने मंगलवार को 867.65 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।

अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रूपये में सपाट कारोबार

कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों और लगातार विदेशी पूंजी की निकासी के बीच बुधवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया सपाट नोट पर खुला। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा में रुपया डॉलर के मुकाबले 82.84 पर खुला, फिर गिरकर 82.86 पर आ गया। यह पिछले बंद भाव से सिर्फ 1 पैसा अधिक है। मंगलवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 82.87 पर बंद हुआ था। छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले डॉलर की मजबूती को मापने वाला डॉलर इंडेक्स 0.14 प्रतिशत बढ़कर 104.32 पर पहुंच गया।