पटना

नीट-2021 का परिणाम जारी, मधुबनी का जेया बिहार टॉपर


पटना के दर्श कैस्तुब को बिहार में दूसरा स्थान

पटना (आससे)। एनटीए ने राष्ट्रीय पात्रता-सह-प्रवेश परीक्षा (नीट) का परिणाम घोषित कर दिया गया। एनटीए ने चौंकाते हुए अभ्यर्थियों को उनके रजिस्टर्ड ई-मेल पर रिजल्ट भेजा। अभ्यर्थी अपना रिजल्ट नीट की ऑफिशियल वेबसाइट neet.nta.nic.in पर चेक कर सकते हैं। बता दें कि 12 सितंबर को देश के कई शहरों में नीट की परीक्षा आयोजित हुई थी। वहीं नीट के अभ्यर्थियों की रैंक लिस्ट और स्कोरकार्ड्स एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर उपलब्ध करा दिए जाएंगे।

परीक्षा एजेंसी एनटीए ने राष्ट्रीय पात्रता-सह-प्रवेश परीक्षा के नतीजे व्यक्तिगत रूप से छात्रों को भेजकर चौंका दिया है। एनटीए ने रिजल्ट का घोषणा करने की बजाए हफ्तों से इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों के ई-मेल पर डायरेक्ट दिया है। एनटीए छात्रों के स्कोरकार्ड और रैंक लिस्ट भी व्यक्तिग रूप से भेजी है। नीट 2021 परीक्षा का आयोजन 12 सितंबर 2021 को किया गया था। नीट के आंसर की 15 अक्टूबर को जारी किए जा चुके हैं। नीट परीक्षा में भाग लेने वाले लाखों अभ्यर्थी काफी समय रिजल्ट जारी किए जाने के इंतजार में थे। इससे पहले कोरोना के कारण कई बार परीक्षा को स्थगित करना पड़ा था। नीट 2021 में करीब 16 लाख अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था।

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने नीट यूजी 2021 का रिजल्ट सोमवार देर शाम जारी कर दिया। लेकिन नीट ने ऑफिशियल वेबसाइट पर कोई नोटिस जारी नहीं किया। एनटीए ने उम्मीदवारों के व्यक्तिगत इमेल अकाउंट पर स्कोर कार्ड भेजे हैं। neet.nta.nic.in पर 11 बजे के बाद जाकर रिजल्ट का लिंक एनटीए ने जारी किया। इसके साथ ही फाइनल आंसर की 11 बजे रात के करीब जारी किया गया। मधुबनी के जेया बेलाल स्टेट टॉपर हुए हैं। जेया को 720 में 715 अंक प्राप्त हुआ है। इसके बाद दर्श कैस्तुब को 50वां रैंक (706 अंक) व रमण बाला जी को 103 रैंक (705 अंक) प्राप्त हुआ है। नीट 2020 की तरह ही नीट 2021 में 720 में 720 अंक हासिल कर तेलंगाना के मृणाल कुत्तेरी, दिल्ली के तन्मय गुप्ता व महाराष्ट्र की कार्तिका जी नार देश के टॉपर बने हैं। वहीं, उत्तर प्रदेश के अमन कुमार त्रिपाठी को चौथा रैंक प्राप्त हुआ है। पहली बार एक रैंक पर कई स्टूडेंट्स ने कब्जा जमाया है।

नीट-यूजी 2021 रिजल्ट में पटना के छात्र दर्श ने ऑल इंडिया लेवल पर 50वीं रैंक हासिल की है। पूरे बिहार में उन्हें दूसरा स्थान हासिल हुआ है। दर्श ने 99.9964 परसेंटाइल प्राप्त किया है। पटना के रमन बालाजी ने 705 अंक प्राप्त कर आल इंडिया में 103वीं रैंक प्राप्त किया है। परीक्षा में लगभग 16 लाख छात्र-छात्राएं शामिल हुए थीं। इसका आयोजन 12 सितंबर को किया गया था। इसकी रैंक के आधार पर देश के मेडिकल कालेजों में एमबीबीएस सीटों पर दाखिला होता है।

नीट 2021 का आयोजन 12 सितंबर को हुआ था। इस साल 16,14,777 स्टूडेंट्स ने नीट के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया था. इसमें 15,44,275 स्टूडेंट्स परीक्षा में शामिल हुए, जिसमें 8,70,074 स्टूडेंट्स सफल हुए हैं। इसमें सबसे अधिक छात्राएं शामिल हैं। 4,94,806 छात्राएं व 3,75,260 छात्र के साथ आठ ट्रांसजेंडर सफल हुए हैं। ओबीसी के 3,96,772, एससी के 1,14,221, एसटी के 40,193, यूआर के 2,39,789, इडब्ल्यूएस के 79,099 स्टूडेंट्स सफल हुए हैं।