पटना

पटना: प्रवेशोत्सव की मॉनीटरिंग को नोडल अफसर तैनात


रेलवे स्टेशन, बस अड्डे एवं पिछड़ी बस्तियों में भी जायेंगे नोडल अफसर

(आज शिक्षा प्रतिनिधि)

पटना। राज्य के तकरीबन 80 हजार सरकारी स्कूलों में 1ली से 9वीं कक्षा में दाखिले के लिए आठ मार्च से शुरू होने वाले विशेष नामांकन अभियान की मॉनीटरिंग के लिए सभी 38 जिलों में नोडल अफसर तैनात किये गये हैं। 20 मार्च तक चलने वाले विशेष नामांकन अभियान का नाम ‘प्रवेशोत्सव’ दिया गया है।

इसकी जिला स्तर पर मॉनीटरिंग के लिए बिहार शिक्षा परियोजना परिषद द्वारा नोडल अफसर तैनात किये गये हैं। नोडल अफसर घुमंतु एवं विद्यालय के बाहर के बच्चों के संभावित ठिकानों यानी रेलवे स्टेशन, बस अड्डे एवं पिछड़ी बस्तियों में जायेंगे तथा दाखिला सुनिश्चित करायेंगे। विशेष नामांकन अभियान की समीक्षा के लिए विद्यालयों एवं जनसमुदाय के बीच भी जायेंगे।

इससे संबंधित आदेश परिषद के राज्य परियोजना निदेशक संजय सिंह के हस्ताक्षर से जारी किये गये हैं। इसके मुताबिक परिषद के प्रशासी पदाधिकारी रविशंकर सिंह कैमूर एवं रोहतास के नोडल अफसर बनाये गये हैं। परिषद की राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी श्रीमती सुनयना कुमारी को नोडल अफसर के रूप में लखीसराय एवं जमुई का जिम्मा दिया गया है।

परिषद की राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी श्रीमती लालिमा पटना एवं जहानाबाद की नोडल अफसर बनायी गयी हैं। राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी रामचंद्र मंडल मधुबनी एवं सुपौल के नोडल अफसर बनाये गये हैं। राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी प्रेमचंद्र को नोडल अफसर के रूप में भोजपुर एवं बक्सर का जिम्मा दिया गया है। राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी श्रीमती विभा कुमारी मुजफ्फरपुर एवं शिवहर की नोडल अफसर बनायी गयी हैं।

राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी श्रीमती रश्मि रेखा नालंदा एवं वैशाली की नोडल अफसर बनीं हैं। राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी संजय कुमार अररिया एवं समस्तीपुर के नोडल अफसर बनाये गये हैं। राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी मो. असगर अली को नोडल अफसर के रूप में पूर्वी चंपारण एवं पश्चिमी चंपारण का जिम्मा दिया गया है।

राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी कुंदन कुमार नोडल अफसर के रूप में मधेपुरा एवं सहरसा संभालेंगे। परिषद के प्रभारी असैनिक कार्य प्रबंधक भोला प्रसाद सिंह को बेगूसराय एवं खगडिय़ा को नोडल अफसर की जिम्मेदारी दी गयी है। परिषद के प्रभारी मुख्य लेखा पदाधिकारी रमण कुमार सीतामढ़ी के नोडल अफसर बनाये गये हैं।

अपर राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी प्रभात किशोर को नवादा एवं शेखपुरा के नोडल अफसर बनाये गये हैं। अपर राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी उदय कुमार उज्ज्वल को नोडल अफसर के रूप में कटिहार एवं पूर्णिया का जिम्मा दिया गया है।

अपर राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी शाहिद मोबिन सिवान एवं गोपालगंज के नोडल अफसर बनाये गये हैं। अपर राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी शंभु प्रसाद को किशनगंज एवं गया का जिम्मा नोडल अफसर के रूप में दिया गया है।

अपर राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी जितेंद्र कुमार पासवान भागलपुर एवं मुंगेर के नोडल अफसर बने हैं। परिषद के कार्यपालक अभियंता अनिल कुमार दरभंगा के, कार्यपाल अभियंता सुनील कुमार अरवल एवं औरंगाबाद के, कार्यपालक अभियंता विजय कुमार तरुण बांका के तथा कार्यपालक अभियंता शशिभूषण गुप्ता सारण के नोडल अफसर बनाये गये हैं।