पटना

पटना: स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव ने लिया वैक्सीन


(आज समाचार सेवा)

पटना। कोविड टीकाकरण के पहले चरण में स्वास्थकर्मियों का टीकाकरण किया जा रहा है। इस टीकाकरण अभियान के तहत इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान पटना में स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों का कोविड  टीकाकरण किया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने भी कोविड टीकाकरण कराया। उनके साथ राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक मनोज कुमार ने भी इस व्यापक टीकाकरण अभियान में हिस्सा लेकर टीका लिया। साथ ही सभी स्वास्थ्यकर्मियों को टीकाकरण के लिए प्रोत्साहित किया।

उन्होंने कहा कि टीकाकरण कराने के लिए लोगों का प्रोत्साहित किया जाना जरूरी है। टीकाकरण सुरक्षित और असरदार है। टीकाकरण के दूसरे और तीसरे चरण के लिए लोगों में को खुद को मानसिक रूप से तैयार कर लेना चाहिए। भविष्य में किसी भी कोविड संक्रमण से बचाव के लिए ऐसा करना महत्वपूर्ण हो जाता है। इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान पटना में स्वास्थ्य विभाग एवं राज्य स्वास्थ्य समिति के अधिकारियों ने व्यापक टीकाकरण अभियान में शामिल होकर टीका लेते हुए सभी के लिए मिशाल पेश की है।

इस मौके पर बीएमएसआइसीएल के प्रबंध निदेशक प्रदीप कुमार झा के अलावा राज्य स्वास्थ्य समिति के प्रशासी पदाधिकारी खालिद अरशद, उप सचिव राजेश कुमार, राज्य प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ एनके सिन्हा व औषधि के उपनिदेशक मनीष रंजन आदि ने भी कोविड का टीका लिया।