जौनपुर

बालिकाओंसे रूबरू हुईं डीएमकी पत्नी


बालिकाओंको प्रश्नों का सही जवाब देने पर दिया उपहार

धर्मापुर। बृहस्पतिवार को जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की धर्म पत्नी डॉक्टर अंकिता राज धर्मापुर ब्लॉक परिसर स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय पर पहुंच गयी। उन्होंने बच्चियों के बीच लगभग एक घण्टे तक: समय बिताया तथा उनसे विभिन्न मुद्दों पर खुलकर बात की।

बता दें कि धर्मापुर के कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय पर डीएम मनीष कुमार वर्मा की धर्म पत्नी डॉक्टर अंकिता राज पहुंच गयी। सबसे पहले वह बलुकाओ के क्लास में पहुची। और उनसे एक एक कर के परिचय प्राप्त की। डॉक्टर अंकिता राज ने बालिकाओं से बातचीत की। उसके बाद बालिकाओं को एक साथ बैठाकर उनको संबोधित करते हुए कुछ प्रश्न किया। डॉक्टर अंकिता राज ने क्लास 8 की बालिका प्रिया से प्रश्न किया कि जीवन मे सबसे महत्वपूर्ण चीज क्या है जिस पर बालिका प्रिया द्वारा आत्म सम्मान सबसे महत्वपूर्ण चीज है पर वह प्रसन्न हो उठी तथा सही जवाब देने पर बालिका को एक उपहार दिया। डॉक्टर अंकिता राज ने बालिकाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि आप बालिकाओं को कभी भी किसी से डरने या किसी प्रकार की संकोच करने की कोई जरूरत नही है। यदि कभी कोई भी व्यक्ति आप लोगो के साथ गलत नियत से बात करे या कोई हरकत करें तो उसकी जानकारी तत्काल अपने मां बाप व शिक्षको को दें। इस समय लड़कियां हर क्षेत्र में तेजी से आगे बढ़ रही है इसलिए आप सभी भी खूब मन लगाकर पढ़कर अपने मां बाप का नाम रोशन करें। डॉक्टर अंकिता राज ने कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की पचास बालिकाओं को उपहार वितरित किया। जिलाधिकारी की धर्म पत्नी डॉक्टर अंकिता ने विद्यालय की लगभग पचास बालिकाओं को अपने साथ जौनपुर के किले पर पिकनिक मनाने के लिए ले गयी। इस दौरान बीडीओ धर्मापुर शकुंतला सिंह, खंड शिक्षा अधिकारी संजय यादव, वार्डन शशि रानी, महेंद्र यादव, उमेश मिश्र, अखिलेश यादव उपस्थित रहे।