Latest News उत्तर प्रदेश कानपुर लखनऊ

बिल्डर हाजी वसी के बेटे की अवैध इमारत पर चलेगा बुलडोजर, केडीए अफसरों पर भी हो सकती कार्रवाई


कानपुर, । बिल्डर वसी के बेटे ने जाजमऊ में केडीए की दो आराजी जमीन पर पांच मंजिला इमारत खड़ी कर दी। जांच में यह पर्दाफाश हुआ है। इसके बाद केडीए ने कार्रवाई शुरू कर दी है। इमारत के ध्वस्तीकरण का नोटिस भेजा गया है। वहीं, निर्माण के दौरान जांच न करने पर मामले में केडीए के अफसर व अभियंता भी फंसेंगे।

तीन जून को नई सड़क में उपद्रव की साजिश में बिल्डर वसी का नाम आने के बाद उसकी एक-एक इमारत की जांच शुरू हो गई है। सात इमारतों के ध्वस्तीकरण का नोटिस भेजा जा चुका है। इसमें पहले चरण में तीन इमारत गिराने की तैयारी हो रही है। इसके अलावा वसी से जुड़े लोगों की इमारतों की भी छानबीन की जा रही है।

इसी कड़ी में केडीए की टीम ने शिकायत पर वसी के बेटे अब्दुल रहमान खान की जाजमऊ में बनी इमारत का सर्वे किया। यह इमारत गज्जूपुरवा और चंदारी के बीच स्थित चार आराजी की जमीन मिलाकर बनी है। इसमें गज्जूपुरवा में स्थित आराजी संख्या 635 और चंदारी में स्थित आराजी संख्या 1077 में केडीए की जमीन है, जबकि चंदारी में स्थित आराजी संख्या 1076 व 78 निजी जमीन है।