पटना

बिहारशरीफ: गंगाजल उद्धव योजना- कार्य एजेंसी ने कहा मार्च तक गंगाजल आपूर्ति कर दिया जायेगा चालू


जिलाधिकारी ने रहुई के भदवा गांव में पाइप लेइंग कार्य का किया स्थलीय निरीक्षण

बिहारशरीफ। गंगाजल उद्धव योजना की प्रगति में तेजी लाने के लिए बुधवार को जिलाधिकारी योगेंद्र सिंह ने रहुई में चल रहे पाइप लेइंग कार्य का स्थलीय निरीक्षण किया। इस क्रम में वे भदवा गांव पहुंचे, जहां पहले से मौजूद कार्य एजेंसी के अभियंता और अधिकारियों के साथ बातचीत की। पाइपलाइन बिछाने की गति की जानकारी लेने के साथ हीं इसमें और तेजी लाने का निर्देश दिया।

डीएम ने यह जानना चाहा कि निर्माण कार्य में कहीं बाधा तो नहीं, कहीं प्रशासनिक जरूरत के बारे में भी पूछा। उन्होंने पटना जिले में पाइप लेइंग के कार्यों की भी जानकारी ली। एजेंसी के अधिकारियों ने जिलाधिकारी को आश्वस्त कराया कि हर हाल में मार्च तक गंगाजल पाइपलाइन को चालू कर दिया जायेगा।

डीएम ने कार्य एजेंसी से जुड़े अधिकारियों को यह स्पष्ट कहा कि निर्माण कार्य में अगर कहीं भी प्रशासनिक मदद की आवश्यकता हो तो तत्काल सूचना दें। लेकिन कार्यों में शिथिलता नहीं होनी चाहिए। निर्धारित समय तक योजना को पूरा करें ताकि सरकार की यह महत्वाकांक्षी योजना मूर्त रूप ले सके।