पटना

बिहारशरीफ: पानी की कमी का लोग रो रहे हैं रोना लेकिन परबलपुर के पवई गांव में पूरी हो चुकी है रोपनी


21 जून से गांव के किसानों ने शुरू की थी धान की रोपनी और अब फसले लगी है लहलहाने

बिहारशरीफ (आससे)। जुलाई में बारिश की कमी से कृषि कार्य प्रभावित हुआ है। खासकर धान की रोपनी पर मानों लगाम लग चुका है, लेकिन ऐसे विषम परिस्थिति के बावजूद भी जिले का एक गांव ऐसा है जहां शत-प्रतिशत धान की रोपनी हो चुकी है। इतना ही नहीं गांव में रोपी गयी धान की फसल लहलहाने भी लगी है।

जी हां, यह गांव है परबलपुर प्रखंड का पवई। पिछले 21 जून से गांव में धान की रोपनी शुरू हो गयी थी। यह वह वक्त था जब जिले के कई क्षेत्रों में भीषण बारिश और बरसाती नदियों में उफान के कारण बाढ़ का परिदृश्य उत्पन्न हो रहा था। लोग बिचड़े लगाये थे तो गल चुके थे या फिर लोग बिचड़ा लगाने को सोच ही रहे थे, लेकिन पवई गांव के लोगों ने अगात किस्म की धान के बिचड़े डाले थे और जब जिले में रोज बारिश हो रही थी तो किसानों ने खेत तैयार कर रोपनी शुरू कर दी।

फलाफल यह हुआ कि लगभग एक महीने से कम अवधि में भी गांव में धान की फसल पूरी तरह बो दी गयी है। कोई भी किसान ऐसे नहीं है, जिनका धान रोपनी अभी बाधित है। और तो और खेतों में लगी धान की फसल लहलहाने लगी है। किसानों ने उर्वरक आदि भी डाल रखी है और अब तो धान की निकौनी भी शुरू होने वाली है।