पटना

बिहार लौटने वालों के लिए 17 स्पेशल ट्रेनें


मुंबई से ट्रेनें उपलब्ध नहीं होने की खबरों का जीएम ने किया खंडन

पटना। पूमरे के जीएम ललित चंद्र त्रिवेदी ने कहा कि कोरोना के दूसरी लहर को देखते हुए देश के अन्य शहरों में रह रहे बिहार-झारखंड के लोग अपने घर आ रहे हैं। इसलियें सभी प्रमुख स्टेशनों पर यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग सहित इसके रोकथाम के सभी हरसंभव उपाए किये जा रहे हैं। पहले से लगभग 180 स्पेशल ट्रेनें चल रही हैं। इसके अतिरिक्त मुंबई से 17 स्पेशल ट्रेनें चलेंगी।

पत्रकारों को संबोधित करते हुए जीएम ने मुंबई में ट्रेनें उपलब्ध नहीं होने जैसी खबरों का खंडन करते हुए कहा कि यह बिल्कुल गलत है। पहले से लगभग 180 स्पेशल ट्रेनें चल रही हैं। इसके अलावा मुंबई से 17 स्पेशल ट्रेनें चलेंगी।

इसमें से 14 ट्रेनें पूमरे के अलग-अलग स्टेशनों तक आयेंगी, जबकि तीन ट्रेनें पूमरे के विभिन्न स्टेशनों पर रुकते हुए यहां से गुजरेगी। इसके अलावा मुंबई से विभिन्न स्टेशनों के लिए अतिरिक्त 28 स्पेशल ट्रेनें चलेंगी। महाराष्ट्र से सेंट्रल रेलवे के लिए 13 व वेस्टर्न रेलवे के लिए 17 स्पेशल ट्रेनें चलेगी।

उन्होंने कहा कि कोरोना नियंत्रण व सफर के दौरान किसी आपात स्थिति से निपटने के लिए रेलवे ने हर 200 किमी पर एक स्टेशन पर सभी व्यवस्था करने का निर्देश दिया है। मुंबई से आनेवाले सभी यात्री बगैर जांच के नहीं निकलेंगे। इसके लिए पूमरे के सभी स्टेशनों पर विशेष सुरक्षा इंतजाम किये जा रहे हैं, जहां महाराष्ट्र से चलने वाली ट्रेनें आयेगी।

यात्रियों की सुविधा के लिए लोकमान्य तिलक टर्मिनल, छत्रपति शिवाजी टर्मिनल, बांद्रा टर्मिनल, पुणे, सोलापुर आदि से पूर्व मध्य रेल के विभिन्न स्टेशनों के लिए स्पेशल ट्रेनें चलायी जा रही हैं। इन ट्रेनों के संबंध में 139 या एनटीइएस के माध्यम से विस्तृत जानकारी ले सकते हैं। इन सभी ट्रेनों से आने वाले यात्रियोंगाड़ी सं. कहां से कहां तक परिचालन अवधि की कोरोना जांच की जायेगी। इसके लिए स्टेशनों पर दंडाधिकारी के साथ ही जांच टीम की तैनाती के निर्देश दिये गये हैं।

पुणे-दानापुर 11, 16 व 18 अप्रैल को चलेगी। जबकि 01091 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल-दानापुर 12, 15 19 अप्रैल, 01097 लोकमान्य तिलक-दरभंगा 12 व 19 अप्रैल, 01121 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल-गुवाहाटी 11, 18 अप्रैल, 09005 बांद्रा टर्मिनल-बरौनी 16 अप्रैल से 28 मई तक प्रत्येक शुक्रवार, 09097 बांद्रा टर्मिनल-बरौनी 29 मई तक प्रत्येक शनिवार, 02913 बांद्रा टर्मिनल-सहरसा 27 जून तक प्रत्येक रविवार, 09037 बांद्रा टर्मिनल-बरौनी प्रत्येक मंगल, बुध, शुक्र व रविवार, 09039 बांद्रा टर्मिनल-बरौनी प्रत्येक सोम, गुरु व शनि, 02141 लोकमान्य तिलक टर्मिनल-पाटलिपुत्र प्रतिदिन, 03202 लोकमान्य तिलक टर्मिनल-पटना प्रतिदिन, 01061 लोकमान्य तिलक टर्मिनल-जयनगर प्रतिदिन, 01033 पुणे-दरभंगा प्रत्येक बुधवार, 02546 लोकमान्य तिलक टर्मिनल-दरभंगा 26 जून तक प्रत्येक रविवार, 02741 वास्कोडिगामा-पटना 30 जून तक प्रत्येक बुधवार, 03260 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल-पटना 2 जुलाई तक प्रत्येक मंगलवार व शुक्रवार, 05268 लोकमान्य तिलक टर्मिनल-रक्सौल 28 जून तक प्रत्येक सोमवार, 07610 पुणे-पटना प्रत्येक गुरुवार, 09271 बांद्रा टर्मिनल-पटना 28 जून तक प्रत्येक सोमवार को चलेगी।