पटना

बिहार विधानसभा उपचुनाव की दोनों सीटों पर एनडीए का कब्जा


तारापुर में कांटे की टक्कर में राजीव सिंह ने आरजेडी को दी शिकस्त

पटना। बिहार विधानसभा की तारापुर और कुशेश्वरस्थान में हुए उपचुनाव के परिणाम सामने आ चुके हैं। कुशेश्वरस्थान से जेडीयू की भारी मतों से जीत हुई है। जेडीयू प्रत्याशी अमन भूषण हजारी ने 12 हजार 698 मतों से राजद के प्रत्याशी गणेश भारती को हरा दिया है। अमन भूषण हजारी को 59882 वोट मिले हैं जबकि आरजेडी प्रत्याशी गणेश भारती को 47184 वोट मिले हैं।

वहीं तारापुर में कांटे के मुकाबले में जदयू के प्रत्याशी को सफलता मिली है। तारापुर में जदयू के राजीव कुमार सिंह ने राजद के उम्मीदवार अरुण कुमार साहा को 3821 मतों से हरा दिया। राजीव को 78966 तो अरुण को 75145 मत मिले। इस तरह बिहार विधानसभा की तारापुर और कुशेश्वरस्थान दोनों सीटों पर जदयू का कब्जा हो गया है। दोनों सीट नीतीश कुमार और लालू यादव के लिए नाक का सवाल बना हुआ था। हालांकि नीतीश कुमार ने लालू यादव को पीछे छोड़ दिया है और उपचुनाव के इस जंग में बाजी मार ली है।

बता दें कि कुशेश्वरस्थान से जेडीयू प्रत्याशी अमन भूषण हजारी ने 12 हजार 698 मतों से राजद के प्रत्याशी गणेश भारती को हरा दिया है। अमन भूषण हजारी को 59882 वोट मिले हैं जबकि आरजेडी प्रत्याशी गणेश भारती को 47184 वोट मिले हैं। वहीं कांग्रेस प्रत्याशी अतिरेक कुमार को 5602 वोट जबकि लोजपा ( रामविलास ) अंजू देवी को 5623 वोट और जन अधिकार पार्टी ( लोकतांत्रिक ) योगी चौपाल को 2211 वोट मिले।