पटना

बेनीपट्टी: लकड़ी लदे ट्रैक्टर से 190 कार्टन विदेशी शराब जब्त, पांच गिरफ्तार


बेनीपट्टी (मधुबनी)। थाना पुलिस ने लकड़ी लादकर ले जा रहे ट्रैक्टर बने कन्टेनर से भारी मात्रा में हरियाणा निर्मित विदेशी शराब के साथ पांच तस्करों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार तस्करों की पहचान हरियाणा के रोहतक जिला के प्रवीण कुमार, विक्रम कुमार, हिमांशु कुमार, हरियाणा के विकास कुमार के रूप में की गयी है। मिली जानकारी के अनुसार शराब हरियाणा से सीतामढ़ी होते हुए खेप मधुबनी जा रहा था। जहां मुजफ्फरपुर पुलिस व उत्पाद विभाग के पुलिस लगातार पीछा करते हुए आ रही थी।

उधर, अधिकारियों ने इसकी सूचना बेनीपट्टी पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस ने संसारी चौक के समीप लकड़ी लदे वाहन को जब्त कर थाना ले आयी। थाना पर चौकीदार के सहयोग से लकड़ी हटाया गया तो पुलिस कंटेनर देख भौंचक्के रह गए। बताते चलें कि ट्रैक्टर कंटेनर के बीच में लकड़ी लादकर बीच मे एक बॉक्स बनाकर उसमें शराब भरी थी और ऊपर से जंगली लकड़ी लाद दिया था। कंटेनर पर आगे दो तस्कर बैठा था और दो चार चक्का वाहन से आगे-आगे लाइन दे रहे थे। जिसे रहिका, अरेर और बेनीपट्टी पुलिस के संयुक्त कार्रवाई में पकड़ लिया गया।

पकड़े गये शराब में जब्त शराब में किंग फिशर वियर 10 कार्टून, टूवर्ग वियर 7 कार्टून, नाइट ब्लू शराब 30 कार्टून, मेगडोवेल 775 एमएल के 3 कार्टून, मेगडोवेल 180 एमएल के 30 कार्टून, इम्पेरियर ब्लू 775 एमएल के 34 कार्टून, इम्पेरियर ब्लू 375 एमएल के 40 कार्टून, इम्पेरियर ब्लू 180 एमएल के 35 कार्टून समेत कुल 190 कार्टन में रखे 5493 बोतल अर्थात 1838 लीटर शराब शामिल है। इस बाबत पूछे जाने पर प्रभारी एसएचओ रविन्द्र प्रसाद ने बताया कि मुजफ्फरपुर पुलिस के सहयोग से शराब की बड़ी खेप बरामद हुआ है।

पूछताछ में खुलासा हुआ है कि उक्त तस्कर कंटेनर से चार बार शराब की तस्करी कर चुका था। शराब की अनुमानित कीमत तकरीबन 20 लाख रुपये आंकी जा रही है। छापेमारी टीम में बेनीपट्टी पुलिस के साथ अरेर एसएचओ राजकिशोर कुमार, बेनीपट्टी थाना के एएसआई शेषनाथ, एएसआइ संजीत कुमार समेत अन्य थाना पुलिस शामिल थे।