Latest News मनोरंजन महाराष्ट्र

मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ के लिए ED दफ्तर पहुंची Nora Fatehi


  • मुंबई। मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में प्रवर्तन निदेशालय यानी (ईडी) ने एक्ट्रेस और डांसर नोरा फतेही को पूछताछ के लिए तलब किया है। रिपोर्टे के मुताबिक ये मनी लॉन्ड्रिंग मामले के सिलसिले में है जिसमें कॉनमैन सुकेश चंद्रशेखर शामिल है। खबरों की मानें तो, नोरा से आज पूछताछ की जाएगी। वहीं नोरा का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें वो ईडी ऑफिस के अंदर जाती देखी जा सकती हैं।

इससे पहले, ईडी ने एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज से इस मामले में गवाह के रूप में पूछताछ की थी। 200 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग का मामला ईडी ने अगस्त में दिल्ली में दर्ज हुआ था, जिसमें एक्ट्रेस से चार घंटे तक पूछताछ की गई थी और धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत उसका बयान दर्ज किया गया था।

चंद्रशेखर को 2017 में तमिलनाडु में आर के नगर विधानसभा सीट के उपचुनाव में शशिकला गुट के लिए अन्नाद्रमुक के ‘दो पत्ते’ का चुनाव चिह्न हासिल करने के लिए चुनाव आयोग के अधिकारियों को रिश्वत देने के लिए टीटीवी दिनाकरन से कथित तौर पर पैसे लेने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।