पटना

मुजफ्फरपुर: तेज आंधी-पानी में उड़ी बसुआ उच्च विद्यालय के चार कमरे की छत


इसी स्कूल की छात्रा हुई है मैट्रिक टाॅपर 

औराई (मुजफ्फरपुर)(आससे)। शनिवार को देर शाम तेज आंधी एवं पानी के कारण प्रखंड अंतर्गत बैगना बसुआ उच्च विद्यालय का चार कमरा का  अल्बेस्टर हवा में उड़ गया। जिस कारण कार्यालय में रखा हुआ कई सरकारी पंजी का भी नुकसान हुआ है। विद्यालय के प्रधानाध्यापक मणी कुमार ने बताया कि चार कमरा पर चदरा का अल्बेस्टर  रखा हुआ था। जो तेज आंधी के कारण हवा में उड़ गया। जिस कारण संस्था को लाखों रुपए की क्षति हुई है।

इस संबंध में विभाग एवं अंचलाधिकारी को पत्र दिया गया है। प्रधानाध्यापक मणी कुमार ने एक आवेदन विधान पार्षद देवेश चंद्र ठाकुर को देखकर मांग किया है कि विद्यालय के लिए चार  कमरा का निर्माण करवाया जाए। जिससे बच्चों का पठन-पाठन सुनिश्चित हो। वर्तमान में डेढ़ सौ छात्र एवं छात्राएं पठन-पाठन का कार्य कर रहे हैं। पठन-पाठन की अच्छी व्यवस्था के कारण ही इस विद्यालय की छात्रा  मैट्रिक परीक्षा में जिला टॉपर रही  है।