पटना

मोतिहारी: कोरोना पॉजिटिव महिला ने दिया स्वस्थ शिशु को जन्म, बच्चे की रिपोर्ट नेगेटिव


मोतिहारी (आससे)। पताही प्रखंड की रहने वाली एक गर्भवती महिला शनिवार को प्रसव के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पताही में एम्बुलेंस से आ रही थी। जिसका प्रसव एम्बुलेंस में ही सुबह 11 बजे हो गया। अस्पताल पहुँचते ही कोविड जाँच एल टी प्रकाश कुमार के द्वारा एंटीजेन किट से टेस्ट किया गया। जिसका रिपोर्ट पोजेटिव निकला।

जिसके बाद चिकित्सकों द्वारा बच्चे का कोरोना जाँच किया। जिसमें बच्चा का रिपोर्ट निगेटिव आया। माँ व बच्चा सुरक्षित है  प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मोहनलाल प्रसाद के द्वारा उन्हें होम आइसोलेशन वार्ड में भेज दिया। बच्चे को परिजन को सौपा गया, बच्चे का वजन किया गया तो बच्चा का वजन दो किलो पाया गया। वही केयर इंडिया के प्रखंड प्रबंधक बिरेन्द्र कुमार के द्वारा बताया गया बच्चा का वजन 2 किलो रहने के कारण केयर इंडिया टीम के द्वारा लगातार चार दिनो तक बच्चे के घर मॉनेटरिंग किया जाएगा।

वही कंगारू मदर केयर, केवल अस्तनपान, लगातार स्तनपान, बच्चे को संभालते वक़्त हाथों की साफ सफाई, नाल पर बिना कुछ लगाएं सूखा छोड़ने के बारे में ध्यान आकर्षित किया जायेगा। साथ ही स्तनपान में रूचि कम हो जाना, बच्चे का शरीर छूने पर ठंडा महसूस होना, बच्चे को दौरा आना, बच्चे को साँस लेने में तकलीफ हो तो तुरंत हॉस्पिटल आने के लिये सलाह दिया जाता है। मौके पर एएनएम प्रेमप्रभाखलको, जी एन एम रुक्मिणी कुमारी उपस्थित थीं।