खेल

सिडनीमें ही होगा तीसरा टेस्ट


सीएने की पुष्टि
सिडनी (एजेन्सियां)। क्रिकेट आस्ट्रेलिया (सीए) ने भारतके खिलाफ तीसरे क्रिकेट टेस्टका आयोजन मंगलवारको सिडनीमें ही करानेका फैसला किया। इसके साथ ही इन अटकलोंपर विराम लग गया कि कोविड-१९ के कारण सीमापर कड़ी पाबंदियोंके चलते ब्रिसबेनमें चौथे टेस्ट के लिए खिलाडिय़ोंकी आवाजाहीमें मुश्किलोंके कारण तीसरा टेस्ट मेलबर्न में ही हो सकता है। तीसरे टेस्टका आयोजन सात जनवरीसे होना है। क्रिसमससे पहले सिडनीके उत्तरी तटों पर कोविड-१९ के मामलोंमें इजाफे के बाद मेलबर्नको तीसरे टेस्टके स्थल के रूपमें स्टैंडबाईपर रखा गया था। सीए के अंतरिम सीईओ निक हाकलेने कहा कोविड-१९9 महामारीके बीच कई चुनौतियोंके बावजूद मुझे यह बताते हुए खुशी है कि क्रिकेट आस्ट्रेलिया तीसरे टेस्टका आयोजन पूर्व निर्धारित कार्यक्रमके अनुसार करानेकी राहपर है। चौथा और अंतिम टेस्ट क्वीन्सलैंडके ब्रिसबेनमें खेला जाना है जिसने सिडनीसे आने वालोंके लिए सीमापर कड़ी पाबंदियां लागूकी हैं। हाकलेने कहा सिडनीमें जन स्वास्थ्यकी स्थितिके आकलनको लेकर पिछले हफ्ते हमने नियमित रूपसे बैठकेंकी और देश भरमें सीमापर पाबंदियोंको लेकर इसके असरपर चर्चाकी। अंतमें, हमने फैसला किया है कि नए सालका टेस्ट सिडनी क्रिकेट मैदानपर ही होगा जिसका हालमें गुलाबी टेस्टके आयोजन और खेलके तीसरे दिन जेन मैकग्रा दिवस मनानेका शानदार इतिहास रहा है।