Latest News नयी दिल्ली राजस्थान

800 करोड़ रुपये के बजट से सौ दिन का रोजगार उपलब्ध करवाएगी राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार


जयपुर,  महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजागर गारंटी योजना (मनरेगा) की तर्ज पर राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार शहरों में इंदिरा गांधी रोजगार गारंटी योजना शुरू करेगी।

800 करोड़ रुपये के बजट का प्रावधान

नौ सितंबर से शुरू होने वाली इस योजना के लिए 800 करोड़ रुपये के बजट का प्रावधान किया गया है। योजना में पंजीकरण करवाने वालों को सौ दिन का रोजगार दिया जाएगा । योजना का क्रियान्वयन नगरीय निकायों द्वारा किया जाएगा ।

18 से 60 वर्ष तक के लोगों को रोजगार उपलब्ध

इस योजना में 18 से 60 वर्ष तक के लोगों को रोजगार उपलब्ध करवाया जाएगा । योजना में जनाधार कार्ड के माध्यम से पंजीकरण करवाया जा सकता है। परिवार के एक सदस्य का ही पंजीयन होगा । परिवार के सभी सदस्यों को अलग-अलग पंजीयन करवाने की जरूरत नहीं है।

2.2 लाख से ज्यादा परिवारों ने योजना में करवाया पंजीकरण

गहलोत सरकार के मंत्री योजना शुरू किए जाने के मौके पर नौ सितंबर को अपने प्रभार वाले जिलों में रहेंगे। अब तक शहरी क्षेत्रों के 2.2 लाख से ज्यादा परिवारों ने योजना में पंजीकरण करवाया है। योजना का लाभ लेने वालों को प्रदेश का स्थायी निवासी होना आवश्यक है। इसके साथ ही लाभार्थी के पास खुद का कोई भी रोजगार नहीं होना चाहिए।

एक साल में कम से कम सौ दिन का रोजगार

मालूम हो कि आवेदन को एक साल में कम से कम सौ दिन का रोजगार उपलब्ध करवाया जाएगा। योजना के तहत युवाओं को निजी स्थानों के माध्यम से प्रशिक्षण दिलवाकर रोजगार उपलब्ध करवाया जाएगा। अन्य लोगों को नगरीय निकाय अपने स्तर पर रोजगार उपलब्ध करवाएगी।

राजस्थान का सियासी पारा गरमाया

राजस्थान विधानसभा चुनाव करीब 14 महीने बाद होने हैं। लेकिन प्रदेश का सियासी पारा अभी से चढ़ने लगा है।  प्रदेश का राजनीतिक माहौल इतना गरमा गया कि दो दिन पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के जैसलमेर दौरे के दौरान मोदी-मोदी के नारे लगे। इसी दिन दौसा जिले में गहलोत की विश्वस्त महिला एवं बाल विकास मंत्री ममता भूपेश की सभा में गहलोत मुर्दाबाद और पायलट जिंदाबाद के नारे लगाए गए। पायलट समर्थकों ने ममता को भाषण भी पूरा नहीं करने दिया। ममता जब सभा स्थल से रवाना हुई तो पायलट समर्थकों ने उनका आधा किलोमीटर तक पीछा भी किया। कांग्रेस में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट खेमे के बीच सत्ता व संगठन पर कब्जे को लेकर खींचतान चल रही है।

वहीं भाजपा में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और उनके विरोधी खेमे के प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया व केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के बीच जोर अजमा रही है।