पटना

जाले: महाराजी बांध टूटने से मचा अफरातफरी


जाले (दरभंगा)(आससे)। प्रखण्ड के मस्सा पंचायत की सुरक्षा के लिए पूर्व से बने महराजी बांध शुक्रवार की संध्या अचानक टूट गया। इसके टूटने से गांव में सभी घरों तक पानी पहुंचा।  ग्रामीणों के मुताबिक इस बांध की मरम्मती लगभग साढ़े तीन वर्ष पूर्व मनरेगा द्वारा किया गया था। उसके बाद से अंचल प्रशासन द्वारा इसकी सुधि भी नहीं ली गई।

ग्रामीण विक्की ठाकुर, सुदिष्ट ठाकुर, संजय प्रसाद आदि ने नए पदभार ग्रहण किये अंचलाधिकारी राकेश कुमार एवम पुराने अंचलाधिकारी अनिल कुमार मिश्र को महराजी बांध टूटने की सूचना दी एवम अंचल प्रशासन द्वारा एक ट्रेलर मिट्टी व अन्य सामग्री मौके पर भेजा।

मौजूद लोगों के मुताबिक इससे कटाव बंद होने के बजाय उक्त मिट्टी पानी के साथ ही बह जाएगा। सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंचकर उस कटाव को रोकने के प्रयास लग गए हैं। वहीं नए अंचलाधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि प्रशासनिक स्तर पर बांध बांधने का प्रयास किया जा है।