Latest News मनोरंजन

दुखद: पूर्व मिस केरल अंसी और रनरअप अंजना दुर्घटना में निधन,


तिरुवनंतपुरम के अलामकोडे की निवासी कबीर कल रात कोच्चि में एक कार्यक्रम में भाग लेने के बाद शाहजन के घर त्रिशुर जा रही थीं और इसी दौरान यह हादसा हुआ। अंसी कबीर के कईं समर्थकों का कहना है कि घटना से चंद घंटे पहले ही उन्होंने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर ‘यह जाने का समय है’ शीर्षक से एक वीडियो जारी किया था। कई लोगों ने इस दुखद हादसे पर चिंता जतायी है।