Latest News करियर नयी दिल्ली राष्ट्रीय

CBSE Board : सीबीएसई बोर्ड 10वीं इंग्लिश का एग्जाम आज हुआ आयोजित, जानें कैसा रहा पेपर –


 नई दिल्ली। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा वर्ष 2023-24 के दौरान सेकेंड्री (क्लास 10) के स्टूडेंट्स के लिए बोर्ड परीक्षाओं के अंतर्गत आज यानी सोमवार, 26 फरवरी 2024 को इंग्लिश (कम्यूनिकेटिव, सब्जेक्ट कोड – 101) और इंग्लिश (लैंग्वेज एण्ड लिट्रेचर, सब्जेक्ट कोड – 184) का आयोजन किया गया। बोर्ड द्वारा 10वीं के स्टूडेंट्स के लिए अंग्रेजी की परीक्षा (CBSE Board 10th English Exam 2024) सुबह 10.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक की पहली पाली में आयोजित की गई है। परीक्षा में सम्मिलित हुए स्टूडेंट्स ने एग्जाम के बाद अंग्रेजी के पेपर को लेकर अपनी प्रतिक्रियाएं साझा कीं।

 

CBSE Board 10th English Exam 2024: जानें कैसा रहा पेपर

सीबीएसई बोर्ड 10वीं के अंग्रेजी पेपर में सम्मिलित हुए स्टूडेंट्स ने कहा कि पेपर ईजी लेकिन लेंदी था। पेपर में पूछे गए क्वेश्चंस सिलेबस से ही आए थे, लेकिन पूरा सोल्यूशन लिखने के लिए और अधिक समय मिलना चाहिए था। वहीं, टीचर्स के मुताबिक सीबीएसई ने सेकेंड्री के इंग्लिश पेपर में पूछे गए पैसेज से सम्बन्धित क्वेश्चंस को सबसे अधिक आसान थे और ये सभी जनरल पैसेज थे।

वहीं, एजुकेशन पोर्टल, JagranJosh.com के परीक्षा के अनुसार सीबीएसई कक्षा 10 अंग्रेजी के पेपर की समीक्षा करने वाले विषय शिक्षकों ने कहा कि आज का पेपर अच्छी तरह से संतुलित था और अधिकांश प्रश्न सीधे थे। भाषा का पेपर होने के कारण यह लंबा था लेकिन छात्र आसानी से समय पर पेपर पूरा करने में सफल रहे।

बता दें कि सीबीएसई बोर्ड 10वीं का अंग्रेजी का पेपर 80 अंकों का था, जिसके लिए स्टूडेंट्स को 3 घंटे का समय दिया गया था। पेपर का सेक्शन ए कम्यूनिकेटिव इंग्लिश का था और इसके लिए 22 मार्क्स निर्धारित थे। सेक्शन बी राइटिंग स्किल्स से सम्बन्धित और इसके लिए भी 22 अंक थे। दूसरी तरफ, ग्रामर सेक्शन के लिए 10 मार्क्स निर्धारित किए गए थे।

बता दें कि CBSE बोर्ड के सेकेंड्री टाइमटेबल 2024 के अनुसार अब अगला पेपर 28 फरवरी को एलीमेंट्स ऑफ बिजनेस (सब्जेक्ट कोड 154) सुबह 10.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक और हेल्थकेयर (सब्जेकट कोड 413) का सुबर 10.30 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक आयोजित किया जाना है।