News धर्म/आध्यात्म

Chaitra Navratri, : महाअष्टमी पर इन SMS, Images से करीबियों को भेजें शुभकामनाएं


 आज चैत्र नवरात्रि की महाष्टमी है. आज भक्त मां नवदुर्गा के स्वरुप महागौरी (Maa Mahagauri Worship) की पूजा अर्चना कर रहे हैं. मां महागौरी सुख, शांति देने वाली, पाप कर्मों और नकारात्मक विचारों से मुक्ति देने वाली हैं. हिंदू पंचांग के अनुसार 20 अप्रैल मंगलवार को रात्रि 12 बजकर 01 मिनट के बाद से अष्टमी की तिथि का आरंभ होगा. 21 अप्रैल रात्रि 12 बजकर 43 मिनट पर अष्टमी की तिथि का समापन होगा. कोरोना की दूसरी लहर को देखते हुए इस बार घर पर ही महाष्टमी की पूजा अर्चना करें. महाअष्टमी के शुभ मौके पर अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को भेजें ये शुभकामना मैसेज… 1. जब संकट कोई आए,
तू ले मईया का नाम,
तेरे पूर्ण होंगे काम,जब व्याकुल मन घबराए,
तू ले मैया का नाम,
तेरे पूर्ण होंगे काम..
दुर्गाष्टमी 2021 की शुभकामनाएं.

2. मिलता है सच्चा सुख केवल,
मैया तुम्हारे चरणों में,
यह विनती है हर पल मैया,
रहे ध्यान तुम्हारे चरणों में
दुर्गाष्टमी 2021 की शुभकामनाएं.

3. मैया बुलाले नवराते में,
नाचेंगे हम सब जगराते में,
मां की मूरत बस गई आंखों में,
नाचेंगे हम सब जगराते में..
दुर्गाष्टमी 2021 की शुभकामनाएं.

4. चलते चलते राह में भटके,
काम कोई जब तेरा अटके,
हर दुख का यही उपाय,
तू ले मईया का नाम,
तेरे पूर्ण होंगे काम..
दुर्गाष्टमी 2021 की शुभकामनाएं.

5. तेरी कृपा से मैया,
हर काम हो गया,
काम तूने किया,
मेरा नाम हो गया..
दुर्गाष्टमी 2021 की शुभकामनाएं

6. हे मां तुमसे विश्वास ना उठने देना,
तेरी दुनिया में भय से जब सिमट जाऊ,
चारो ओर अंधेरा ही अंधेरा घना पाऊ,
बन के रोशनी तुम राह दिखा देना.
Happy Durga Ashtami 2021

7. मां की अराधना का ये पर्व है
मां की 9 रूपों की भक्ति का ये पर्व है
बिगड़े काम बनाने का ये पर्व है
भक्ति का दिया दिल में जलाने का पर्व है
नवरात्रि की शुभकामनाएं
Happy Durga Ashtami 2021

8. लाल रंग की चुनरी से सजा मां का दरबार
हर्षित हुआ मैं पुलकित हुआ संसार
गरबे की मस्ती खुशियों का भंडार
मुबारक हो आपको नवरात्रि का त्यौहार.

9. मां की ज्योति से नूर मिलता है
सब के दिलो को सुरूर मिलता है
जो भी जाता है मां के द्वार कुछ न कुछ जरूर मिलता है
शुभ नवरात्रि शुभ दुर्गा अष्टमी.

10. मां भरती झोली खाली,
मां अम्बे वैष्णों वाली,
मां संकट हरने वाली,
मां विपदा हरने वाली,
मां के सभी भक्तों को,
दुर्गाष्टमी की शुभकामनाएं.