News TOP STORIES नयी दिल्ली राष्ट्रीय

CWC Meeting: ‘5 न्याय और 25 गारंटी’… मेनिफेस्टो पर चर्चा; खरगे बोले- देश बदलाव चाहता है


नई दिल्ली। दिल्ली में कांग्रेस हेडक्वॉर्टर में CWC की मीटिंग हुई। कांग्रेस की मीटिंग में लोकसभा चुनाव 2024 के लिए चुनावी घोषणापत्र (मेनिफेस्टो) पर चर्चा हुई। बैठक में मल्लिकार्जुन खरगे, सोनिया गांधी और राहुल गांधी भी मौजूद रहे। बैठक के बाद खरगे ने कहा कि कांग्रेस कार्यसमिति (CWC) की बैठक में हमने कांग्रेस घोषणापत्र पर गहन विचार-विमर्श किया। मेनिफेस्टो कमेटी ने पहले ही ड्राफ्ट CWC को मंजूरी के लिए भेज दिया था। मीटिंग के दौरान अध्यक्ष खरगे ने मौजूद नेताओं से कहा कि वे कार्यकर्ताओं से मेनिफेस्टो में शामिल हर मुद्दे को देश के हर गांव और घर तक पहुंचाएं।

 

कांग्रेस जारी करेगी न्याय पत्र

कांग्रेस कार्यसमिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक में कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा कि पार्टी (कांग्रेस) सिर्फ ‘घोषणा पत्र’ ही नहीं बल्कि ‘न्याय पत्र’ भी जारी करेगी ताकि लोगों को उज्ज्वल भविष्य दिखे।

वहीं, दूसरी ओर, के सी वेणुगोपाल ने कहा कि सीडब्ल्यूसी ने पार्टी की गारंटी को जमीनी स्तर तक ले जाने के लिए रोडमैप तैयार किया है।

के सी वेणुगोपाल ने आगे कहा कि सीडब्ल्यूसी ने कांग्रेस अध्यक्ष को लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी के घोषणापत्र को अंतिम मंजूरी देने, इसे जारी करने की तारीख तय कर ली है।

भाजपा का हश्र 2004 के ‘इंडिया शाइनिंग’ नारे जैसा ही होगा- खरगे

कांग्रेस महासचिव संचार प्रभारी जयराम रमेश ने कहा कि आज हमारी जो बैठक हुई वह सिर्फ हमारे घोषणापत्र के लिए नहीं बल्कि हमारे ‘न्याय पत्र’ के लिए थी। आगामी लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी पूरी तरह से तैयार है। आज की बैठक में हमारे एजेंडे पर चर्चा हुई। पिछले 63 दिनों से राहुल गांधी हमारे 5 न्याय की बात कर रहे हैं और 25 गारंटी की घोषणा की है। यह सिर्फ एक साधारण घोषणा पत्र नहीं है बल्कि एक महत्वपूर्ण ‘न्याय पत्र’ है ताकि हमारे देश के लोग बेहतर भविष्य देख सकें।

सीडब्ल्यूसी की बैठक में खरगे ने कहा कि देश उत्साहपूर्वक बदलाव की मांग कर रहा है। मौजूदा सरकार जिन गारंटियों का ढिंढोरा पीट रही है, उनका हश्र 2004 के ‘इंडिया शाइनिंग’ नारे जैसा ही होगा।

उन्होंने कहा, यह सुनिश्चित करना हम सभी की जिम्मेदारी है कि हमारे घोषणापत्र को विभिन्न राज्यों में व्यापक प्रचार मिले और हमारी प्रतिबद्धताएं देश भर के हर घर और बड़े पैमाने पर लोगों तक पहुंचाई जाएं।

अटल बिहारी वाजपेयी की बीजेपी सरकार ने 2004 के लोकसभा चुनाव के दौरान ‘इंडिया शाइनिंग’ का नारा दिया था और पार्टी चुनाव हार गई थी। खड़गे ने यह भी कहा कि गांवों, कस्बों में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पार्टी के घोषणापत्र को हर घर तक पहुंचाने के लिए आगे आना होगा।

भारत जोड़ो यात्रा सिर्फ राजनीतिक यात्रा नहीं थी- खरगे

खड़गे ने राहुल गांधी के नेतृत्व वाली भारत जोड़ो न्याय यात्रा की भी सराहना की और कहा कि इसके माध्यम से कांग्रेस लोगों के वास्तविक मुद्दे पर देश का ध्यान आकर्षित करने में सक्षम थी।

उन्होंने कहा कि ये सिर्फ राजनीतिक यात्राएं नहीं थीं, बल्कि हमारे राजनीतिक इतिहास में सबसे बड़े जन संपर्क आंदोलन के रूप में जानी जाएंगी। इस तथ्य को कोई नजरअंदाज नहीं कर सकता कि हमारे समय में किसी ने भी इतना बड़ा अभियान नहीं चलाया है। ये दोनों यात्राएं इस मुद्दे को उठाने में कामयाब रहीं लोगों को राष्ट्रीय केंद्र मंच पर लाएं।