Latest News नयी दिल्ली

IMA की धमकी-बकरीद में लॉकडाउन से कैसे दे सकते छूट? वापस लें आदेश, नहीं तो..


  • देश में वैसे तो कोरोना महामारी की दूसरी लहर (Coronavirus second wave) की रफ्तार अब काफी धीमी हो गई है, लेकिन अभी भी कुछ राज्यों में कोरोना के नए मामले (Coronavirus new cases) मिलने से केंद्र सरकार की चिन्ता बढ़ गई है. केरल में कोरोना (Kerala Coronavirus) के मामले एक बार फिर से बढ़ने लगे हैं और इसके बावजूद केरल सरकार ने बकरीद के मौके पर लॉकडाउन में ढील देने का ऐलान कर दिया है. जिसे लेकर सुप्रीम कोर्ट में आज एक याचिका दायर की गई है.

लॉकडाउन पर दी गई ढील, आईएमए ने जताई कड़ी आपत्ति

केरल सरकार के इस फैसले पर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) ने कड़ी आपत्ति दर्ज की है और साफ कहा है कि अगर केरल सरकार ने बकरीद पर लॉकडाउन में रियायत देने का अपना आदेश वापस नहीं लिया तो वह सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाने को मजबूर होगा. आईएमए ने एक आधिकारिक प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया कि बकरीद के धार्मिक आयोजन पर राज्य में लॉकडाउन में ढील देने से कोरोना महामारी को बढ़ावा मिल सकता है.

IMA ने अपने बयान में कहा है कि- कोरोना मामलों में इजाफे के बीच केरल सरकार का इस तरह का फैसला दुखी करने वाला है. जब जम्मू-कश्मीर ,उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड जैसे कई उत्तरी राज्यों ने सार्वजनिक सुरक्षा के मद्देनजर परंपरिक और लोकप्रिय तीर्थ यात्राओं को रोक दिया है, तो यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि केरल के विद्वान राज्य ने ऐसा निर्णय लिया है.’