News TOP STORIES नयी दिल्ली राष्ट्रीय

Nuh Violence: घरों में पढ़ी जाएगी जुमे की नमाज प्रशासन ने की उलेमाओं से अपील


नूंह : विहिप, बजरंग दल और अन्य हिंदू संगठनों की तरफ से नूंह में 31 जुलाई यानी सोमवार को निकाली गई जलाभिषेक यात्रा पर हमले और इसके बाद फैली हिंसा की आग से दक्षिण हरियाणा उबर नहीं पा रहा है। हालांकि, तीन दिनों से पुलिस और केंद्रीय सुरक्षा बलों की तैनाती के बीच नूंह में शांति है।

यहां बुधवार को कर्फ्यू में दोपहर तीन से पांच बजे तक ढील दी गई। लेकिन गुरुग्राम, फरीदाबाद और रेवाड़ी में हिंसा की छिटपुट घटनाएं जारी हैं। नूंह हिंसा में अब तक 176 आरोपित गिरफ्तार हो चुके हैं। 90 अन्य संदिग्ध अभी पुलिस की हिरासत में हैं।

Last modified on: 4 August 2023

4 August 2023 – 12:44:02 PM

लेजर वैली मैदान पर पसरा सन्नाटा

Nuh Violence: नूंह में हुई हिंसा के बाद गुरुग्राम के लेजर वैली मैदान में सन्नाटा पसरा है। वैली मैदान में जुमे की नमाज अदा की जाती है। 12:30 बजे तक लोग नमाज पढ़ने के लिए पहुंच जाते थे, लेकिन हिंसा के बाद बना डर का माहौल लेजर वैली मैदान पर भी साफ दिख रहा है। मैदान के चारों तरफ पुलिस तैनात है।

4 August 2023 – 10:10:17 AM

Gurugram में उपद्रवियों ने एक दुकान में लगाई आग, बिजली के फीडर जले

Gurugram में उपद्रवियों ने एक दुकान में लगाई आग, बिजली के फीडर जले

गुरुग्राम के बादशाहपुर इलाके में उपद्रवियों ने एक नारियल की दुकान में आग लगा दी। इससे नजदीक बिजली के कई फीडर को भी नुकसान पहुंचा है। कई इलाकों में बिजली गुल।

4 August 2023 – 10:05:27 AM

Nuh Violence: सुरक्षा कर्मियों ने हिंसा प्रभावित क्षेत्र में किया मार्च

Nuh Violence Updates: हरियाणा के नूंह में 31 जुलाई को हिंसा के बाद सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए जिले में कर्फ्यू लगा दिया था। शुक्रवार को कर्फ्यू के दौरान हिंसा प्रभावित इलाके में सुरक्षा कर्मियों ने मार्च किया और इलाके के हालात का जायजा लिया।

4 August 2023 – 9:28:58 AM

Nuh Violence: कर्फ्यू में ढ़ील के वक्त में बदलाव

Nuh Violence Updates: शुक्रवार को कर्फ्यू में ढील देने के समय मे सुबह एसपी, उपायुक्त ने किया बदलाव कर दिया है। जिसके अनुसार अब लोग दोपहर 12 बजे से लेकर दोपहर 3 बजे तक जरूरी सामान खरीद सकेंगे। इससे पहले सुबह 10 बजे से दोपहर एक बजे की ढील थी।

रात में पुलिस अधिकारियों ने खुलवाई पुन्हाना, नूह फ़िरोजपुर झिरका, तावडू की सब्जी मंडी में लोग को एक-एक कर सब्जी लेने आने लगे हैं। यह प्रशासन द्वारा यह फैसला लोगों के घर में सब्जी ना होने की वजह से लिया गया है। हालांकि, मंडी पूरी तरह नहीं खुली है।

4 August 2023 – 8:32:50 AM

Nuh Violence: नूंह के एसपी वरुण सिंगला का ट्रांसफर,हिंसा के दिन अवकाश पर थे SP

Nuh Violence Updates: नूंह के एसपी वरुण सिंगला को हटाया गया उनकी जगह भिवानी के एसपी नरेन्द्र चार्ज को दिया गया है। बता दें कि हिंसा के दिन वरुण अवकाश पर थे। इसी दौरान 31 जुलाई को रात आठ बजे भिवानी के एसपी को नूंह का अतिरिक्त चार्ज दिया गया था।

वहीं, वरुण सिंगला ने अवकाश से आते ही बुधवार को जिम्मेदारी संभाली थी, लेकिन गुरुवार देर रात उन्हें हटाकर नरेन्द्र को चार्ज दिया गया। वह नूंह में कानून व्यवस्था देख रहे थे। नूंह में एसपी रैंक के आठ अधिकारी तीन दिन से तैनात हैं।

4 August 2023 – 7:58:18 AM

नूंह में कर्फ्यू जारी

Nuh Violence Updates: हरियाणा के नूंह में हिंसा के बाद कर्फ्यू जारी है। जिले में प्रशासन में हिंसा के बाद लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इंटरनेट सेवाएं भी अस्थायी रूप से बंद कर दी हैं।