Latest News अन्तर्राष्ट्रीय

Russia Ukraine Crisis : यूक्रेन पर हमले के बीच यूरोपीय संघ ने बेलारूस के खिलाफ नए प्रतिबंधों को दी मंजूरी


ब्रसेल्स, । यूरोपीय संघ के राजनयिकों ने यूक्रेन पर रूस के आक्रमण में सहायक भूमिका के लिए बेलारूस के खिलाफ नए प्रतिबंधों को मंजूरी दे दी है। यूरोपीय संघ के फ्रांसीसी राष्ट्रपति कार्यालय (French Presidency) ने बुधवार को यह जानकारी दी।

फ्रांसीसी राष्ट्रपति कार्यालय ने ट्वीट करते हुए लिखा कि यूरोपीय संघ के राजनयिकों ने यूक्रेन पर हमलों में भूमिका निभाने वाले बेलारूसी लोगों के खिलाफ नए प्रतिबंधों को मंजूरी दी है। बयान में कहा गया है कि प्रतिबंध कुछ आर्थिक क्षेत्रों और विशेष रूप से लकड़ी, स्टील और पोटैशियम पदार्थ को भी प्रभावित करेंगे।

बता दें कि यूरोपीय संघ के एक अधिकारी ने इस सप्ताह बताया कि मिन्स्क के खिलाफ नए प्रतिबंधों का एक उद्देश्य यूरोपीय संघ को किसी भी और बेलारूसी सामान के निर्यात को रोकना था। अगस्त 2020 में चुनावों के बाद राष्ट्रपति अलेक्जेंडर लुकाशेंको द्वारा विरोध प्रदर्शनों को कुचलने के बाद यूरोपीय संघ द्वारा पहले से लगाए गए प्रतिबंधों के अधीन था।