News TOP STORIES अन्तर्राष्ट्रीय राष्ट्रीय

Russia Ukraine War: रूस-यूक्रेन के बीच आज शाम होगी दूसरे दौर की वार्ता,


मास्को, : रूस और यूक्रेन के बीच पहले दौर की शांति वार्ता में युद्धविराम को लेकर कुछ बिंदुओं पर सहमति बनी थी। जिसके बाद जल्द ही दूसरे दौर की वार्ता को लेकर संकेत दिए गए थे। समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक क्रेमलिन के प्रवक्ता का कहना है कि रूसी प्रतिनिधिमंडल बुधवार शाम यूक्रेनी अधिकारियों के साथ युद्ध के बारे में बातचीत फिर से शुरू करने के लिए तैयार है।

Russia Ukraine War Live Updates:

यूक्रेन और रूस के बीच दूसरे दौर की वार्ता

रूस ने यूक्रेन के साथ बातचीत जारी रखने पर सहमति जताई है। दोनों देशों के बीच बुधवार की शाम दूसरे दौर की वार्ता होगी। सोमवार को पहले दौर की वार्ता में युद्ध विराम को लेकर कुछ बिंदुओं पर सहमति बनी थी। क्रेमलिन के प्रवक्ता का कहना है कि रूसी प्रतिनिधिमंडल बुधवार शाम यूक्रेनी अधिकारियों के साथ युद्ध के बारे में बातचीत फिर से शुरू करने के लिए तैयार है।

भारतीयों की वापसी के लिए स्पाइसजेट संचालित करेगा उड़ानें

यूक्रेन में फंसे भारतीय नागरिकों को स्वदेश लाने के लिए स्पाइसजेट स्पेशल निकासी उड़ाने संचालित करेगा। विमानन कंपनी तीन और चार मार्च को स्लोवाकिया के कोशिशें से उड़ान संचालित करेगी। जिसके बाद चार और छह मार्च को रोमानिया के बुखारेस्ट पहंचे भारतीयों को वापस लाने के लिए उड़ान संचालित होगी। एयरलाइन इन उड़ानों के लिए अपने बोइंग 737 मैक्स विमान का इस्तेमाल करेगी।