Latest News करियर राष्ट्रीय

UP B.Ed : 30 सितंबर से शुरू होगी बीएड पहले फेज की काउंसिलिंग, नोट करें महत्वपूर्ण तिथि


 

नई दिल्ली, एजुकेशन डेस्क। UP B.Ed JEE Counselling 2022: यूपी में बीएड कॉलेजों में दाखिले की राह देख रहे अभ्यर्थियों के लिए अहम खबर है। आज से दिन बाद यानी कि 30 सितंबर, 2022 से इस पाठ्यक्रम के लिए काउंसिलिंग प्रक्रिया शुरू होने जा रही है। यह प्रक्रिया अगले महीने अक्टूबर में 10 तारीख, 2022 तक चलेगी। अब ऐसे में, जिन उम्मीदवारों को यूपी बीएड जेईई 2022-24 मेरिट सूची में रैंक आवंटित की गई है, वे काउंसलिंग में भाग लेने के लिए पात्र होंगे। उम्मीदवार ध्यान दें कि वे काउंसिलिंग शेड्यूल आधिकारिक वेबसाइट http://mjpru.ac.in/ पर जाकर देख सकते हैं।

महात्मा ज्योतिबा फुले रोहिलखंड विश्वविद्यालय की ओर से जारी शेड्यूल के अनुसार, फेज 1 में रैंक 1 से 75000 तक रैंक कराने वाले उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन करना होगा। फेज 1 का रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 7 अक्टूबर 2022 को खत्म होने के बाद च्वाइस अलॉटमेंट प्रोसेस शुरू होगा। यह च्वाइस अलॉटमेंट प्रक्रिया 8 अक्टूबर को और अलॉटमेंट 9 अक्टूबर को होगा। इसके साथ ही, सीट कन्फर्मेशन पेमेंट विंडो 10 अक्टूबर से 13 अक्टूबर 2022 तक खुलेगी।  काउंसलिंग राउंड में मुख्य काउंसलिंग (राउंड 1) फेज – 1, 2, 3 और 4, पूल काउंसलिंग (राउंड 2), डायरेक्ट एडमिशन (राउंड 3) और माइनॉरिटी सीट्स पर डायरेक्ट एडमिशन (राउंड 4) शामिल होंगे।

9 अक्टूबर को जारी होगी रिजल्ट

फेज 1 सीट अलॉटमेंट 9 अक्टूबर को जारी होगी। इसके बाद, उम्मीदवारों द्वारा सीट पुष्टि शुल्क भुगतान 10 से 13 अक्टूबर तक किया जाना चाहिए।

ये देनी होगी फीस

यूपी बीएड जेईई काउंसिलिंग पंजीकरण प्रक्रिया को पूरा करने वाले उम्मीदवारों को ऑनलाइन मोड के माध्यम से 5650 रुपये का भुगतान करना होगा। अगर उम्मीदवार को सीट आवंटित नहीं की जाती है तो उनके द्वारा प्रदान किए गए खाते में 5000 का अग्रिम कॉलेज शुल्क वापस कर दिया जाएगा। बता दें कि, यूपी बीएड परीक्षा 2022 का आयोजन राज्य के 75 जिलों में 6 जुलाई को आयोजित किया गया था और परिणाम 5 अगस्त को घोषित किए गए थे।