Latest News उत्तर प्रदेश करियर लखनऊ

UPCET Result 2021: यूपी कंबाइंड एंट्रेंस टेस्ट के परिणाम घोषित,


  • UPCET Result 2021: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने उत्तर प्रदेश कंबाइंड एंट्रेंस टेस्ट (UPCET 2021) के परिणाम घोषित कर दिए हैं। जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा में हिस्सा लिया था, वे ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपने नतीजे चेक कर सकते हैं। upcet.nta.nic.in पर रिजल्ट का लिंक उपलब्ध कराया गया है। इसे चेक करने के लिए उम्मीदवारों को अपने एप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ दर्ज करने की आवश्यकता होगी।

इन स्टेप से चेक करें अपना परिणाम

उम्मीदवार अपना परिणाम चेक करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट, upcet.nta.nic.in पर विजिट करें। इसके बाद, होमपेज पर दिए गए यूपीसीईटी 2021 रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें। अब एक नया पेज ओपन किया जाएगा। यहां उम्मीदवार को अपना एप्लीकेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ और सिक्योरिटी पिन भर कर सबमिट करना होगा। अब आपका रिजल्ट स्क्रीन पर ओपन किया जाएगा। अभ्यर्थी अपने रिजल्ट में दिए गए डिटेल्स को चेक करें। यदि आवश्यकता हो तो आगे उपयोग के लिए इसे डाउनलोड कर लें और हार्ड कॉपी निकाल कर रखें।

बता दें कि यूजी और पीजी कोर्स के लिए कंप्यूटर आधारित संयुक्त प्रवेश परीक्षा का आयोजन 5 सितंबर और 6 सितंबर, 2021 को किया गया था। परीक्षा में भाग लेने के लिए उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड 1 सितंबर को जारी किए गए थे। वहीं, परीक्षा संपन्न होने के बाद 16 सितंबर को प्रोविजनल आंसर की जारी की गयी थी। उम्मीदवारों को आपत्ति दर्ज कराने के लिए 17 सितंबर तक का समय दिया गया था। अब फाइनल आंसर की के आधार पर नतीजे जारी किए गए हैं।