Latest News अन्तर्राष्ट्रीय नयी दिल्ली

US -भारत संबंध लगातार बढ़ रहे, प्रमुख क्षेत्रों में और सहयोग की जरूरत : तरणजीत सिंह संधू


  • अमेरिका के साथ भारत के संबंध निरंतर बढ़ रहे हैं और दोनों देशों को इन संबंधों से अधिकाधिक लाभ प्राप्त करने के लिए स्वास्थ्य, शिक्षा, जलवायु परिवर्तन और रक्षा जैसे प्रमुख क्षेत्रों में और अधिक सहयोग करने की आवश्यकता है। अमेरिका में भारत के राजदूत तरणजीत सिंह संधू ने यह बात कही।

रविवार को भारत के 75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ‘इंडिया हाउस’ में भारतीय मूल के अमेरिकियों की सभा को संबोधित करते हए संधू ने कहा कि अमेरिका के साथ भारत की व्यापक वैश्विक रणनीतिक साझेदारी दोनों देशों के लोगों के साथ-साथ बड़े पैमाने पर दुनिया के लिए विकास और समृद्धि लाने में महत्वपूर्ण रही है।संधू ने अधिकारियों और समुदाय के नेताओं की एक सभा में, अपने आधिकारिक आवास इंडिया हाउस में राष्ट्रीय ध्वज फहराया।

राजदूत ने कहा, “अमेरिका के साथ हमारे संबंध निरंतर बढ़ रहे हैं – राष्ट्रपति जो बाइडन और उपराष्ट्रपति कमला हैरिस के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फोन पर बातचीत; क्वाड, जलवायु और जी-7 शिखर सम्मेलनों में प्रधानमंत्री की भागीदारी; हाल में कैबिनेट और उच्च अधिकारियों के स्तर पर हुए दोनों पक्षों के दौरे हमारे संबंधों में मजबूती और निकटता को दर्शाते हैं। भारत-अमेरिका संबंध वास्तव में एक लंबा सफर तय कर चुके हैं।”