Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

Weather Update देश के कई राज्यों में भारी बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट IMD ने जारी किया पूर्वानुमान


नई दिल्ली, । भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने देश के कई हिस्सों में भारी बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने बताया कि देश के अलग-अलग हिस्सों में अगले तीन दिनों में भारी बारिश और ओलावृष्टि होने की संभावना है।

देश के कई राज्यों में भारी बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट

विभाग ने अपने ट्वीट में कहा कि उत्तर-पश्चिम भारत, मध्य भारत, दक्षिण भारत, पूर्व-भारत और उत्तर-पूर्व भारत के अलग-अलग हिस्सों में भारी बारिश होने की संभावना है। विभाग के मुताबिक, इस दौरान उत्तर-पश्चिम भारत, मध्य, पूर्वी और पश्चिमी भारत के अलग-अलग इलाकों में ओलावृष्टि हो सकती है।

शिमला और हिमाचल में भारी बारिश के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी

मौसम विभाग ने महाराष्ट्र के कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश की चेतावनी जारी की है। आईएमडी मुंबई ने कहा कि अगले तीन से चार घंटों के दौरान मुंबई, ठाणे और पालघर जिलों के विभिन्न स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। मालूम हो कि मौसम विभाग ने शनिवार को शिमला और हिमाचल में एक और दो मई के बाद बारिश में बढ़ोतरी के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया था।

दिल्ली एनसीआर में बदला मौसम

मालूम हो कि दिल्ली-एनसीआर में मौसम ने एक बार फिर करवट ले लिया। दिल्ली सहित आस-पास के इलाकों में रविवार को तेज हवा के साथ बारिश शुरू हुई, जिसके कारण तापमान में गिरावट दर्ज की गई। मौसम विभाग के अनुसार, अगले पांच दिन तक आकाश में बादल छाए रहेंगे। इस दौरान दिल्ली-एनसीआर के कुछ इलाकों में हल्की बारिश होने की संभावना है।