Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

Yasin Malik Terror Funding Case: स्क्वाड्रन लीडर रवि खन्ना की पत्नी निर्मल खन्ना बोली- खून की सजा खून और मौत की सजा मौत


जम्मू, । कश्मीर के अलगाववादी नेता यासीन मलिक को टेरर फंडिंग मामले में एनआइए कोर्ट द्वारा दोषी करार दिया गया है। यह वहीं यासीन मलिक हैं जिन पर 30 वर्ष पहले पांच एयरफोर्स अधिकारियों की हत्या करने का मामला भी चल रहा है। यासीन मलिक जम्मू-कश्मीर लिबरेशन फ्रंट के मुखिया रह चुके हैं। टाडा कोर्ट जम्मू ने यासीन मलिक समेत सात अन्य पर टाडा कानू व आर्म्स एक्ट के तहत आरोप तय किए हैं।

ऐसे में स्क्वाड्रन लीडर रवि खन्ना की धर्मपत्नी निर्मल खन्ना को भी अब न्यायपालिका से पूरी उम्मीद है कि जल्द ही उनके पति का हत्यारा यासीन मलिक पर लगाए गए सभी आरोप सही साबित होंगे और उन्हें इंसाफ मिलेगा। निर्मला खन्ना ने यासीन मलिक के बारे में कहा कि उसने तो बड़ी सफाई से हाथ धोकर सोचा था कि मैं बच गया इतने बड़ा गुनाह करके अभी तक। कभी पीएम हाथ से मिला रहा है। कोई डाक्टर कौल हैं जो दिल्ली में, उन्होंने यासीन मलिक को अपने घर पर बुलाकर शादी की दावतें दी, मुबारकबाद दी। कैसे कलेजे हैं इन लोगों के। मेरे घर का बच्चा अगर खराब निकले तो यह मदर इंडिया ऐसे बच्चे के सीने में खुद गोली आर-पार कर देती है। मैं उसी की बेटी हूं। मैं सच कह रही हूं आपको।