अलीगढ़

अलीगढ़ः शराब कांड में 57 की मौत, SO सस्पेंड


प्रशासन केवल 22 मौतो की कर रहा पुष्टि, प्रियंका गांधी कर सकती है अलीगढ़ का दौरा, मौतों का आँकड़ा बढ़ने की है संभावना

अलीगढ। जनपद अलीगढ़ में देशी शराब के ठेके से शराब लेकर सेवन करने वालों की मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। शनिवार शाम तक यह आंकडा 54 तक पहुंच गया। देशी शराब कांड की गूंज लखनऊ से लेकर दिल्ली तक पहुंच गई। रविवार को लखनऊ से कांग्रेस का एक प्रतिनिधि मंडल भी यहां आएगा। जो अपनी रिपोर्ट कांग्रेसी नेत्री प्रियंका गांधी को देंगी, संभावना है कि दो-तीन दिन में प्रियंका गांधी भी अलीगढ आ सकती है। पुलिस ने इस मामले में छह लोगों को हिरासत में ले लिया है, हिरासत में लिए लोगों के कब्जे से ढक्कन, बार कोड, खाली शीशी भी बरामद हुई हैं। फरार दो आरोपितों के ऊपर 50-50 हजार रूपये ईनाम रखा है। उधर, सांसद सतीश गौतम ने कहा कि इस शराब प्रकरण में उनकी बात प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बातचीत हुई है। सांसद ने कहा कि इस मामले की जांच में जो भी अफसर आरोपित मिलेंगे, उनके खिलाफ अलीगढ में मुकद्दमा दर्ज कराया जाएगा।
देहात इलाके में गुरूवार की शाम को दर्जनों लोगों ने देशी शराब के ठेके से शराब खरीदकर उसका सेवन किया। जिसके बाद उनकी हालत खराब होने लगी। आनन-फानन में परिजनों ने उन लोगों को इलाज के लिए जिला मलखान सिंह अस्पताल और मेडिकल कालेज में भर्ती करा दिया, इनमें से करीब 54 लोगों की मौत हो गई। जबकि दर्जन भर से अधिक जिंदगी और मौत के बीच झूल रहे हैं। इस बडी घटना को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने आबकारी विभाग के कई अफसरों को निलंबित कर दिया। इसके साथ ही मृतक के परिजनों ने आर्थिक मदद का भरोसा भी दिलाया। इस मामले में पुलिस और प्रशासनिक अफसर अपने-अपने स्तर से जांच करने में जुटी है।