पटना

बांका व मधुबनी की तीन नियोजन इकाइयों की काउंसिलिंग रद्द


चिन्हित होने के बाद बख्शे नहीं जायेंगे दोषी

(आज शिक्षा प्रतिनिधि)

पटना। बांका जिले के दो और मधुबनी के एक प्रखंड में शिक्षक नियोजन को लेकर हुई काउंसिलिंग को शिक्षा विभाग ने रद्द कर दिया है। दोनों जिलों के डीएम और डीईओ की रिपोर्ट पर प्राथमिक शिक्षा निदेशक अमरेन्द्र प्रसाद सिंह ने इन तीन प्रखंडों के नियोजन इकाइयों में सम्पन्न काउंसिलिंग को रद्द करते हुए इस स्थिति को उत्पन्न करने के लिए दोषी अधिकारी, कर्मी को चिन्हित करते हुए उनके विरुद्ध अनुशासनात्मक एवं दंडात्मक कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।

प्राथमिक शिक्षा निदेशक अमरेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि बांका जिले के शंभुगंज और अमरपुर प्रखंड शिक्षक नियोजन इकाई द्वारा नियोजन में बरती गयी धांधली एवं अनियमितता को लेकर बांका के जिलाधिकारी ने चयन सूची को रद्द करने का अनुरोध किया था। उनके अनुरोध पर इन दोनों प्रखंडों में 7,8 और 10 अगस्त को हुई काउंसिलिंग को रद्द कर दिया गया है।

मधुबनी के जिलाधिकारी ने बासोपट्टी प्रखंड शिक्षक नियोजन इकाई में 7 अगस्त को हुई काउंसिलिंग में अनियमितता पाने की स्थिति में इसे रद्द करने का अनुरोध किया था। निदेशक श्री सिंह ने राज्य के अन्य जिलों को भी काउंसिलिंग में अनियमितता की सूचना डीएम एवं डीईओ से प्राप्त होने पर दोषी पदाधिकारी व कर्मी के विरुद्ध अनुशानात्मक एवं दंडात्मक कार्रवाई करने का आदेश दिया है।