Latest News नयी दिल्ली मध्य प्रदेश

मुनव्वर राणा पर MP में FIR, महर्षि वाल्मीकि पर की थी आपत्तिजनक टिप्पणी


  • गुना : रामायण के रचनाकार महर्षि वाल्मीकि पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में उतर प्रदेश के शायर मुनव्वर राणा पर मध्य प्रदेश के गुना में मामला दर्ज किया गया है। दरअसल, शायर मुनव्वर राणा ने तालिबान की तुलना महर्षि वाल्मीकि से की थी और कहा था कि वाल्मीकि एक लेखक थे। हिंदू धर्म में तो किसी को भी भगवान कह देते हैं। मुनव्वर राणा के इस बयान पर वाल्मीकि समाज व भाजपा नेताओं मालवीय ने नाराजगी जताई और कहा कि यह टिप्पणी हिंदु आस्था व दलितों का अपमान है। नाराज वाल्मीकि समाज व भाजपा नेताओं ने भाजपा अजा मोर्चा प्रदेश मंत्री सुनील मालवीय के नेतृत्व में जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा था। इसके साथ ही कोतवाली थाना पुलिस को आवेदन देकर शायर राणा पर एफआइआर की मांग की गई थी। ज्ञापन में मालवीय ने कहा था कि शायर मुनव्वर राणा ने भगवान वाल्मीकि की तुलना तालिबानियों से की है। महर्षि वाल्मीकि न केवल पवित्र ग्रंथ रामायण के रचनाकार थे, बल्कि उन्हें भगवान मानकर पूजा करते हैं। इस दौरान मालवीय के साथ पूर्व विधायक एवं नपाध्यक्ष राजेंद्र सलूजा, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष राधेश्याम पारीख सहित बड़ी संख्या में वाल्मीकि समाज के सदस्य एवं भाजपाजन उपस्थित थे।