पटना

विलंब शुल्क के साथ आज-कल भरे जायेंगे मैट्रिक व इंटर परीक्षा फॉर्म


(आज शिक्षा प्रतिनिधि)

पटना। विलंब शुल्क के साथ मैट्रिक एवं इंटरमीडिएट परीक्षा फॉर्म दो नवंबर से तीन नवंबर तक भरे जायेंगे। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनन्द किशोर ने बताया कि विलंब शुल्क के साथ मैट्रिक एवं इंटरमीडिएट परीक्षा फॉर्म दो नवंबर से तीन नवंबर तक भरे जायेंगे। इसके साथ ही यदि किसी विद्यार्थी के मूल रजिस्ट्रेशन कार्ड में मात-पिता के नाम में स्पेलिंग, फोटो, जन्मतिथि, जाति, धर्म, राष्ट्रीयता, लिंग, विषय आदि में त्रुटि है, तो ऑनलाइन सुधार भी किये जायेंगे।

इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2022 में सम्मिलित होने वाले सूचीकृत छात्र-छात्राओं के लिए परीक्षा फॉर्म भरने एवं परीक्षा शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि विलंब शुल्क के साथ 28 अक्तूबर तक थी। लेकिन, छात्रों के हित को ध्यान में रखते हुए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा विलंब शुल्क के साथ ऑनलाइन इंटरमीडिएट परीक्षा फॉर्म  भरने की तिथि दो नवंबर से तीन नवंबर तक विस्तारित की गयी है।

इसी प्रकार मैट्रिक वार्षिक परीक्षा, 2022 में सम्मिलित होने वाले सूचीकृत छात्र-छात्राओं के लिए परीक्षा फॉर्म भरने एवं परीक्षा शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि विलंब शुल्क के साथ 28 अक्तूबर तक थी। लेकिन, छात्रों के हित को ध्यान में रखते हुए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा विलंब शुल्क के साथ ऑनलाइन मैट्रिक परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि दो नवंबर से तीन नवंबर तक विस्तारित की गयी है।