मऊ।जनपद में मंगलवार की देर रात पहली बार कमान से निकली तीर तब वापस हुई,जब सेर की सवासेर से भेंट हो गयी और एक लब्ध प्रतिष्ठित चिकित्सक की आलीशान बिल्डिंग सील करने पहुंचे एसडीएम,सीओ सिटी और तमाम अधिकारियों को गेट से ही बिना कुछ किये बैरंग वापस लौटना पङा,जिसमें वह अपनी एमडी रेडियोलाजिस्ट बहू के लिए अस्पताल का उद्घाटन कर रहे थे।चिकित्सक के समर्थन में पहुंची वरिष्ठ अधिवक्ता दरोगा सिंह की टीम ने उद्घाटन के मौके पर अस्पताल सील करने पहुंचे मजिस्ट्रेट को समझा दिया कि जिला डीएम-एसडीएम से नहीं,नियम से चलेगा।बताया जाता है कि सरकार को हर साल एक करोड़ का टैक्स देने वाले जाने-माने चिकित्सक डाक्टर पीएल गुप्ता की बहू सुकृति वर्मा के अस्पताल के उद्घाटन के ऐन वक्त पर लाव-लश्कर के साथ पहुंचे मजिस्ट्रेट ने जब अस्पताल सीज करने के लिए आने का उद्देश्य बताया तो चिकित्सक को बङा ही नांगवार लगा।पास के अपने दूसरे अस्पताल में आपरेशन कर रहे श्री गुप्ता नंगे पांव आपरेशन छोड़कर मौके पर पहुंचे।तब तक चिकित्सक के मान-सम्मान से जुड़ी यह खबर जंगल में आग की तरह फैल गयी।चिकित्सक के करीबी और आमंत्रित लोगों की भीङ उमङ पङी।जिसमें सिविल कोर्ट सेन्ट्रल बार एसोसिएशन के पूर्व महामंत्री वरिष्ठ अधिवक्ता दरोगा सिंह भी शामिल थे।उन्होंने मजिस्ट्रेट को ऐसी झाङ पिलायी कि उनकी सिट्टी-पिट्टी ही गुम हो गयी।मजिस्ट्रेट ने अपनी बेइज्जती की जानकारी अपने उच्चाधिकारियों को दी।जिन्होंने मौके पर तैनात रहने का निर्देश दिया।जिसके अनुपालन में मजिस्ट्रेट घंटों अस्पताल के बाहर खङे रहे।उधर,अस्पताल के उद्घाटन समारोह में पहुंचने वालों की भीङ लगातार बढती जा रही थी,जो कानून-व्यवस्था के लिए किसी चुनौती से कम नहीं थी।उधर,एसडीएम निरंकार सिंह,अतिरिक्त मजिस्ट्रेट आशुतोष राय,सीओ सिटी राम नरेश घंटों बाद देर रात मौके पर पहुंचे तब तक अस्पताल का उद्घाटन और आगंतुकों का डिनर कार्यक्रम सम्पन्न हो गया था।फिर भी भीङ टस से मस होने का नाम नहीं ले रही थी।एसडीएम का कहना था कि अस्पताल भीटे की जमीन पर बना है।जबकि,चिकित्सक का कहना था कि अस्पताल दो साल से बन रहा था।प्रशासन ने एक नोटिस तक नहीं दी।मामला राजस्व परिषद में विचाराधीन होने के बावजूद उद्घाटन के मौके पर एकाएक अस्पताल सील करने पहुंचना सरासर गुंडागर्दी है।यह गुंडागर्दी अब बर्दाश्त के बाहर हो गयी है।चिकित्सक के समर्थकों के दबाव में अंततः प्रशासन को मौके से बैरंग वापस लौटना पङा।एसडीएम निरंकार सिंह ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि अदालत का अंतिम निर्णय आने तक यथा स्थिति बनाये रखनेे के लिए चिकित्सक को कहा गया है।एसडीएम के यथा स्थिति के आदेश का निहितार्थ ढूंढने में समूचा जिला लग गया है।अस्पताल का उद्घाटन हो गया,मशीनें स्थापित हो गयीं।अस्पताल चलेगा या नहीं?यह संशय फिलहाल बरकरार है।
Related Articles
मऊ:करणी सेना की हेकङी पर भारी पङी कलेक्टर की “राजनीति” ! भाई जेल में सिसकता और बहन सजल नेत्रों से सात फेरे लेती तो बिगङ सकता था जनपद का माहौल, ऐन वक्त पर रिहा किये गये सत्य प्रकाश सिंह,देवेन्द्र और शैलेंद्र सिंह को चौदह दिनों के लिए भेजा जेल
Post Views: 2,865 (ऋषिकेश पाण्डेय) मऊ। करणी सेना भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरू सिंह द्वारा जिलाधिकारी आवास में घुसकर कार्यकर्ताओं को 24 घंटे में रिहा न करने पर ऐसे आंदोलन की चेतावनी देना,जिसकी जिला प्रशासन ने कल्पना भी नहीं की होगी का असर यह हुआ कि गुरुवार को उस युवा जिलाध्यक्ष को रिहा कर दिया […]
एक मार्चको पंचायत चुनावके शंखनादका संकेत
Post Views: 600 जिलाध्किारीने 2130बूथोंके स्थलीय निरीक्षणका दिया निर्देश मऊ। जिलध्किारी अमित सिंह बंसल की अध्यक्षता में त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन में प्रभारी अध्किारियों की बैठक जिलाध्किारी कक्ष में सम्पन्न हुई। बैठक में त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन की तैयारियों को लेकर जिलाध्किारी ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार 01 मार्च 2021 से अध्सिूचना जारी हो […]
आचार संहिता उल्लंघन मामले में वीडियो कांफ्रेंसिंग से हुई अब्बास अंसारी की पेशी चार जुलाई को अगली सुनवाई –
Post Views: 849 मऊ : विधानसभा चुनाव के दौरान सदर विधायक अब्बास अंसारी द्वारा विजय जुलूस निकाल कर आचार संहिता का उल्लंघन करने के कोतवाली थाने के एक मामले में बुधवार को तारीख नियत थी। एमपी-एमएलए मामलों की विशेष अदालत मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की प्रभारी प्रियंका आजाद ने वीडियो कांफ्रेंसिंग से अब्बास अंसारी की […]