Latest News करियर राष्ट्रीय

गोवा बोर्ड HSSC और SSC टर्म 1 एग्जाम 10 नवंबर से, GBSHSE ने जारी किया परीक्षा कार्यक्रम


नई दिल्ली, । Goa Board Exam 2023: वर्ष 2022-23 के दौरान गोवा बोर्ड से सम्बद्ध सरकारी और निजी विद्यालयों के 10वीं और 12वीं के स्टूडेंट्स के लिए महत्वपूर्ण अपडेट। गोवा बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एण्ड हायर सेकेंड्री एजुकेशन (GBSHSE) ने बारहवीं यानि HSSC और दसवी यानि SSC कक्षाओं की दो चरणों में (टर्म 1 और टर्म 2) के आयोजन का कार्यक्रम जारी कर दिया है। बोर्ड द्वारा घोषित कार्यक्रम के अनुसार गोवा बोर्ड परीक्षा 2023 के अंतर्गत पहले टर्म 1 का आयोजन 10 नवंबर 2022 से किया जाएगा, जबकि दूसरे टर्म की परीक्षाएं 1 अप्रैल 2023 से आयोजित की जाएंगी।

वहीं, एसएससी के स्टूडेंट्स की प्रायोगिक परीक्षाएं एनएसक्यूएफ विषयों के लिए 3 मार्च से, साइंस / ज्योग्राफी / हिस्ट्री के लिए 1 मार्च से और प्री-वोकेशनल / CWSN के लिए 13 मार्च से आयोजित की जाएंगी। दूसरी तरफ, GBSHSE द्वारा जारी गोवा बोर्ड परीक्षा 2022 कार्यक्रम के अनुसार, जनरल और ऑडिट ऑफ वोकेशन कोर्सेस के प्रैक्टिकल 1 फरवरी से एवं एनएसक्यूएफ के 7 फरवरी से आयोजित किए जाएंगे।

Goa Board Exam 2023: आज से भरें गोवा बोर्ड HSSC और SSC परीक्षा फॉर्म

हालांकि, गोवा बोर्ड से सम्बद्ध सरकारी और निजी विद्यालयों में वर्ष 2022-23 के दौरान 10वीं या 12वीं के छात्र-छात्राओं को ध्यान देना चाहिए कि HSSC और SSC की टर्म 1 और टर्म 2 परीक्षाओं में सम्मिलित होने के लिए जरूरी परीक्षा फॉर्म भरना होगा। गोवा बोर्ड एग्जाम 2023 के लिए फॉर्म भरने की प्रक्रिया सोमवार, 8 अगस्त 2022 से शुरू हो चुकी है और स्टूडेंट्स बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट, gbshse.in पर भर सकते हैं। ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भरते समय उम्मीदवारों को 1200 रुपये के शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से करना होगा।

ऐसे सभी स्टूडेंट्स जो कि रीपिटर या प्राइवेट कटेगरी के हैं, उन्हें फॉर्म भरने के लिए अपने सम्बन्धित स्कूल में संपर्क करना होगा।