पटना

छपरा एसपी उतरे गांधीगिरी पर, हेलमेट न पहनने वालों को भेंट की गुलाब


छपरा। सड़क सुरक्षा माह के अन्तिम दिन एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में एसपी सन्तोष कुमार भी शामिल हुए और गांधी गिरी करते हुए हेलमेट न पहनने वाले चालकों को गुलाब का फ़ूल और हेलमेट भेंट किया। इस सड़क सुरक्षा माह के अंतिम दिन लोगों को सड़क दुर्घटनाओं से जागरूक करने हेलमेट पहनने और वैध कागजात के साथ वाहन चलाने के लिए नुक्कड़ नाटक, रैली तथा अन्य साधनों का उपयोग कर सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरूक किया गया।

इस सड़क सुरक्षा माह के अंतिम दिन छपरा एसपी संतोष कुमार स्वयं सड़कों पर उतरे और उन्होंने गांधीगिरी दिखाते हुए हेलमेट ना पहनने वाले वाहन चालकों को गुलाब का फ़ूल देकर उन्हें वाहन चलाते समय हेलमेट पहनने का निर्देश दिया और उन्होंने हेलमेट नहीं पहनने वालों को हेलमेट भी दिया और साथ में उन्हें ताकीद भी किया की जब भी कभी भी बाइक चलाएं तो हेलमेट का प्रयोग जरूर करें।

आप सुरक्षित रहेंगे तो आपके घर परिवार के लोग भी ठीक से रहेंगे इसके साथ ही इस सड़क सुरक्षा माह के इस कार्यक्रम में एमवीआई संतोष कुमार सिंह डीएसपी मुख्यालय रहमत अली समेत डीटीओ और पुलिस बल के अधिकारी उपस्थित थे।