पटना

जहानाबाद: शारीरिक ही नहीं बच्चों के मानसिक विकास के लिए खेल जरूरी : डॉ करूणा


खेलकूद प्रतियोगिता में अव्वल आए प्रतिभागियों को किया पुरस्कृत

जहानाबाद। एएनएस महाविद्यालय के सभागार में नव निर्माण संस्थान द्वारा खेल प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो ओमप्रकाश सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न समारोह के मुख्य अतिथि डॉ करुणा सागर पुलिस महानिदेशक, निदेशक, आधुनिकीकरण, ब्यूरो ऑफ पुलिस रिसर्च ऐण्ड डेभलपमेंट, दिल्ली रहे। संस्थान द्वारा आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता में अव्वल आए प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि डॉ करुणा सागर द्वारा प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।

संस्थान द्वारा महिला, पुरूष के लिए दौड़, गोला फेंक, हाई जम्प, लौंग जम्प आदि प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। इस मौके पर महाविद्यालय के प्रध्यापकगण समेत अनेक व्यक्ति मौजूद रहे। खेल प्रतिभा सम्मान समारोह को सम्बोधित करते हुए डॉ करुणा सागर ने कहा कि खेलकूद का जीवन में बहुत अहमियत है। हमारा जमाना था, जब कहा जाता था, पढ़ोगे लिखोगे बनोगे नवाब, खेलोगे कूदोगे हो जाओगे खराब। पर, अब ऐसी बात नहीं रही। आप अपनी रुचि के खेल को पूरे कौशल के साथ खेलते हैं, तो आपका कैरियर सफलता को प्राप्त करता है।

साथ ही खेलकूद तन-मन स्वस्थ होता है। स्वस्थ तन और मन ही सुन्दर कार्यों का निष्पादन कर सकता है। प्राचार्य प्रो ओमप्रकाश सिंह ने कहा कि आप पढ़ें भी और खेलें भी। अनुशासन में रहकर संस्कार के साथ जीवन में आगे बढ़ें। वहीं रंगनाथ शर्मा ने कहा कि नव निर्माण संस्थान हर सामाजिक महत्व के कार्यों को अपने सामर्थ्यानुसार समर्पण के साथ करता है। इस मौके पर अश्विनी कुमार, मनोज कुमार कमल, इन्टर स्तरीय गांधी स्मारक, जहानाबाद के व्याख्याता रंगनाथ शर्मा मौजूद रहे। समारोह का संचालन सचिव, नव निर्माण संस्थान, संजय शर्मा ने किया।